Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: देश में पहली बार समुद्र के अंदर बनेगी 7 KM लंबी सुरंग दौड़ेगी बुलेट ट्रेन जानिए सब कुछ
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: देश में पहली बार समुद्र के अंदर बनेगी 7 KM लंबी सुरंग दौड़ेगी बुलेट ट्रेन जानिए सब कुछ
मुंबई-अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन चलाने के लिए समुद्र के भीतर 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बगेगी. यह देश में बनने वाली पहली समुद्री सुरंग होगी. NHSRCL ने टेंडर आमंत्रित किए हैं और टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 19
जनवरी, 2023 है. वैसे तो सुरंग 21 किलोमीटर की लंबी होगी लेकिन इसका 7 किमी हिस्सा समुद्र के अंदर होगा. अंडर-सी सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बांद्रा- कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा में अंडर ग्राउंड स्टेशन के बीच किया जाएगा. टनल बोरिंग मशीन और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) का इस्तेमाल करके सुरंग का निर्माण किया जाएगा.