राजस्थान में जिंदा जलाए गए पुजारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम हड़कंप मचा 7 आरोपी गिरफ्तार

Another Pujari killed in Rajasthan: राजस्थान में बेखौफ हो रखे भूमाफियाओं ने एक और पुजारी को जिंदा जलाकर मार डाला. वारदात में 90 फीसदी से ज्यादा जल चुके पुजारी ने आज इलाज के दौरान उदयपुर में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में अब हत्या की धारा भी जोड़ दी है.

राजस्थान में जिंदा जलाए गए पुजारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम हड़कंप मचा 7 आरोपी गिरफ्तार
हाइलाइट्सराजसमंद देवगढ़ थाना इलाके में हुई थी वारदातभूमाफियाओं ने जिंदा जला दिया था पुजारी दंपति को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा उदयपुर. राजस्थान में मंदिर की जमीन के विवाद में एक और पुजारी की हत्या (Murder of priest) कर दी गई. बीते सप्ताह राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे के समीप हीरा की बस्सी गांव में एक मंदिर के पुजारी और उसकी पत्नी को भू माफियाओं ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया (Burned alive) था. इस वीभत्स घटना को भू माफियाओं ने पुजारी दंपत्ति के पुत्र मुकेश की आंखों के सामने अंजाम दिया था. इलाज के दौरान पुजारी नवरत्न प्रजापत की शनिवार को मौत हो गई. उनकी पत्नी जमना देवी अभी भी इलाजरत है. पुजारी की मौत के बाद परिजनों में भू माफियाओं के खिलाफ काफी आक्रोश है. पुजारी के मौत के बाद पुलिस प्रशासन के एकबारगी हाथ-पांव फूल गए. आक्रोशित लोगों ने पुजारी परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग की है. पुलिस ने मृतक पुजारी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम से पहले परिवार के सदस्यों ने पुलिस को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुजारी नवरत्न प्रजापत 90 फीसदी तक जल चुके थे पुजारी नवरत्न प्रजापत उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की एसएसबी यूनिट में इलाजरत थे. वारदात में वे 90 फीसदी तक जल चुके थे. ऐसे में उनकी स्थिति शुरू से ही गंभीर बनी हुई थी. लेकिन बीते दो दिनों में तबीयत बिगड़ती गई और उन्हें वेंटिलेटर पर लेना पड़ा था. शनिवार को सुबह चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुजारी के परिजनों और ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने की मांग की है. आपके शहर से (उदयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Jhunjhunu News | ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, हादसे में गई दो युवकों की जान, एक घायल | Latest News Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 26 November 2022 up24x7news.com की मुहिम...'सीटबेल्ट लगाइए सुरक्षित घर आइए’ | Traffic Rules | Hindi News | Road Accident Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 26 November 2022 Evening Headlines | शाम की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 26 November 2022 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Jaipur News | ATS Constable राजधानी के Pink Square Mall के बाहर से अपहरण, देखिए पूरी खबर| Hindi News Latest News | देखिए दोपहर की बड़ी खबरें | Top Afternoon Headlines of Rajasthan | Khabar 2 Pahar राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर अब आरोपियों पर हत्या का केस भी चलेगा इसके साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख का आर्थिक मुआवजा देने और 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है. वहीं खसरा संख्या 286 को बिलानाम जमीन से हटाकर देवस्थान में दर्ज कराने और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके अलावा भी अन्य कई मांगें की गई हैं. पुजारी नवरत्न प्रजापत की मौत हो जाने के साथ ही अब इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में हत्या की धारा-302 भी जुड़ गई है. अब इस मामले में आरोपियों पर हत्या का केस भी चलेगा. बेटे के सामने ही उसके माता-पिता को जला डाला पुजारी के बेटे मुकेश उस घटना को आज भी बयां करते हैं तो उनकी रूह कांप जाती है. मुकेश का कहना है कि एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके घर पर आए थे और सबसे पहले उसे बंधक बनाया. बाद में उसके सामने ही उसके माता-पिता पर पेट्रोल बम से आग लगा दी गई. यह पूरी घटना मंदिर के समीप बेशकीमती जमीन को हथियाने के लिए अंजाम दी गई है. इस मामले में परिवार द्वारा पहले ही पुलिस और प्रशासन को गुहार लगा दी गई थी, लेकिन उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बाद में एक बड़ी घटना घटित हो गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 16:00 IST