सेना के गोला बारूद से भरे ट्रक में लगी भीषण आग धमाकों से दहला इलाका हाईवे पर लगा 10 KM लंबा जाम
सेना के गोला बारूद से भरे ट्रक में लगी भीषण आग धमाकों से दहला इलाका हाईवे पर लगा 10 KM लंबा जाम
Fierce fire in army truck full of ammunition: राजस्थान में उदयपुर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम को भारतीय सेना के गोला बारूद से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हाइलाइट्सउदयपुर-पिडंवाड़ा हाईवे पर लगी सेना के ट्रक में आगट्रक में आग के कारण करीब दो घंटे तक जाम रहा हाईवे7 थानों के थानाधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालने के लिए भेजा गया
उदयपुर. राजस्थान में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर गोला बारूद से भरे भारतीय सेना (Indian Army) के एक ट्रक में शुक्रवार शाम को अचानक भीषण आग (Fierce fire) लग गई. ट्रक में आग लगने के बाद उसमें रखे गोला बारूद में धमाके होने लगे. इसके कारण कई किलोमीटर दूर तक लोगों में दहशत फैल गई. आर्मी के इस ट्रक में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकल गए. ट्रक में भरे गोला बारुद में लगातार धमाके होने के चलते हाईवे जाम हो गया. करीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार यह घटना उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर गोंडा में हुई. आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आ सके लेकिन आर्मी अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी आने से ट्रक में आग लगी थी. पिंडवाड़ा की ओर से सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर आर्मी स्टेशन के लिए आ रहा था. उसी दौरान एक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया. आर्मी स्टेशन आ रहे इन ट्रकों में गोला बारूद रखा था. आग लगने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. उनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
हाईवे पर दोनों तरफ लगा 10-10 किलोमीटर लंबा जाम
सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके के लिए रवाना हुए. वहीं जिला प्रशासन ने भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी. करीब 7 थानों के थाना अधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालने के लिए भेजा गया. हाईवे पर जैसे ही ट्रक में आग लगी उसके ठीक बाद आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम ने घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूर तक के एरिया को सीज कर दिया और हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी. हाईवे पर आवागमन रोकने से दोनों और तकरीबन 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. अधिकारियों की मानें तो ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ भी था. ऐसे में तकरीबन रात 8:45 पर आग पूरी तरह से काबू आने के बाद हाईवे को फिर से शुरू किया गया. आपके शहर से (उदयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Rajasthan सरकार ने बेरोजगारों को दिया बातचीत का न्योता, चिकित्सा विभाग की भर्तियों पर होगी चर्चा
30 Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Bharat Jodo Yatra के दौरान Kota की कचौड़ी का लुत्फ लेंगे Rahul Gandhi, तैयारियां ज़ोरों पर |Congress
Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News
Udaipur News | Army ट्रक के आग लगने के मामले में बड़ी अपडेट, 500 मीटर का एरिया सीज़ | Hindi News
Kota News | बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी से की मारपीट, सोने की चेन और 10 हजार रुपये लूटे
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 2 December 2022
RCA Elections | 24 दिसंबर को होंंगे राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव, नए सिरें से होगी पूरी प्रक्रिया
Rajasthan में बेरोज़गारों के लिए बड़ी सौगात, चिकित्सा विभाग में निकली भर्तियां | Hindi News
Instagram Reel बनाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी, 25 हज़ार वोल्ट की लाइन की चपेट में आया | Mathura राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
सेना ने जारी किया अधिकृत बयान
इस घटना के बाद आर्मी के पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा ने अधिकृत बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि इस घटना के वास्तविक तथ्यों को पता लगाने के लिए सेना द्वारा आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है. ट्रक में तकनीकी खराबी होने के बाद आग लगी तो आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम तुरंत एक्टिव हुई और जलते हुए ट्रक को घेर लिया. इसके साथ ही तकरीबन 500 मीटर क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद कर दी और हाईवे पर दूर-दूर तक वाहनों को रोक दिया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. सेना के जवानों ने यह भी सुनिश्चित किया कि घटना के दौरान किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति या सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को नुकसान ना हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Fire, Indian army, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 08:53 IST