Diwali 2022: उदयपुर के आतिशबाजी बाजारों में ग्राहकों की धूम ग्रीन पटाखों की ज्यादा डिमांड

शर्मा फायरवर्क्स के व्यापारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस बार ग्रीन पटाखों की डिमांड बढ़ी है. इनसे वायु और ध्वनि प्रदूषण कम होता है. इन्हें खास तौर पर मांगा जा रहा है. इसमें भी कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें रोशनी काफी अच्छी है. कीमत को बात की जाए वो भी काफी रिजनेबल है

Diwali 2022: उदयपुर के आतिशबाजी बाजारों में ग्राहकों की धूम ग्रीन पटाखों की ज्यादा डिमांड
निशा राठौड़ उदयपुर. रोशनी के त्योहार दिवाली को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में भी काफी उत्साह है. दो साल के कोरोना काल के बाद मनायी जा रही दीवाली पर रंग-रोगन के साथ घरों की साज-सज्जा के सामानों की जमकर खरीदारी की जा रही है. इस बार पटाखा व्यापारियों में भी दिवाली को ले कर खासा उत्साह है. इस बार कई प्रकार के इको फ्रेंडली पटाखे बाजारों में हैं. बताया जा रहा है कि इनसे प्रदूषण कम होगा. ग्रीन पटाखों की डिमांड बढ़ी शर्मा फायरवर्क्स के व्यापारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस बार ग्रीन पटाखों की डिमांड बढ़ी है. इनसे वायु और ध्वनि प्रदूषण कम होता है. इन्हें खास तौर पर मांगा जा रहा है. इसमें भी कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें रोशनी काफी अच्छी है. कीमत को बात की जाए वो भी काफी रिजनेबल है. बच्चो के लिए खास वैरायटी इस बार बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार के पटाखे हैं. यह काफी सेफ और अधिक रोशनी देने वाले हैं. साथ ही पॉप अप पटाखे, फुलछड़ी, चकरी, अनार, हेलीकॉप्टर के साथ ही इस बार टिकड़ी बंदूक के जगह चकरी वाली बंदूक बाजार में आई है जो बच्चो के लिए अधिक सुरक्षित है. इन पटाखों की डिमांड बाजार की जा रही है. 2 साल के बाद अच्छा व्यापार होने की उम्मीद आशुतोष शर्मा ने बताया कि दो साल के बाद पटाखे बेचने को रोक समाप्त किया गया है जिससे इस बार अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. ग्राहकों में भी पटाखों को ले कर उत्साह नजर आ रहा है. कई ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं और पटाखे खरीद कर ले जा रहे है जिससे इस साल व्यापार में अच्छे लाभ की उम्मीद है. बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोराेना महामारी के चलते पटाखा व्यापार पर बैन लगा रखा था जिससे पटाखा व्यापारियों को काफी हानि हुई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diwali festival, Firecrackers, Green Crackers, Rajasthan news in hindi, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 13:23 IST