सड़क पर सरपट दौड़ रहा ट्रक अचानक बेकाबू होकर जा गिरा 30 फीट गहरी खाई में
सड़क पर सरपट दौड़ रहा ट्रक अचानक बेकाबू होकर जा गिरा 30 फीट गहरी खाई में
Rajsamand News : राजसमंद के चारभुजा इलाके में हुए दिल को दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन जवान दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया. यह हादसा गेहूं लेकर जा रहे ट्रक के 30 फीट गहरी खाई में गिर जाने से हुआ.
राजसमंद. राजसमंद जिले के चारभुजा थाना इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की एक साथ अकाल मौत हो गई. ये तीनों दोस्त गेहूं के कट्टों से भरे एक ट्रक में बैठकर जा रहे थे. सड़क पर दौड़ रहा यह ट्रक अचानक बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीनों युवक गेहूं के कट्टों के नीचे दब गए. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों एक की गांव के रहने वाले थे और मजदूरी करते थे. हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छा गया.
पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर को चारभुजा थाना इलाके में धोला की ओड़ गांव के पास हुआ. यहां उस समय राशन का गेहूं लेकर एक ट्रक जा रहा था. धोला की ओड के पास ढलान उतरते समय वह बेकाबू होकर रोड से करीब 30 फीट नीचे खाई में पलटी खा गया. इसकी सूचना पर थानाधिकारी गोवर्धन सिंह पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. ट्रक में आईएफसी के गेहूं के कट्टे भरे हुए थे. ट्रक पलटने से उसमें पीछे बैठे 3 मजदूरों की कट्टों के नीचे दब जाने मौत हो गई.
तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे
इन तीनों की पहचान सलूंबर जिले के लसाड़िया गांव निवासी लालू मीणा, हीरा मीणा और प्रकाश मीणा के रूप में हुई. ये तीनों साथ-साथ मजदूरी करते थे और दोस्त थे. हादसे में ट्रक चालक और केबिन में बैठे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए केलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मृतकों के परिजन आने के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको सौंप दिया गया है.
हाईवे पर हैं अंधे मोड़ और खड़ी ढलान
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस स्टेट हाईवे पर अंधे मोड़ और खड़ी ढलान होने के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ग्रामीण चारभुजा-भटेवर स्टेट हाईवे 162 में तकनीकी खामी को बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर नया डामर डालने के बाद अब तक एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Tags: Big accident, Big news, Road accidentFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed