लेडी टीचर से छेड़छाड़ पर मचा घमासान सड़कों पर उतरे लोग पुलिस छावनी बना भीम

Rajsamand News : राजसमंद के भीम इलाके के सरकारी स्कूल की लेडी टीचर के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ गया है. छेड़छाड़ का आरोप पीड़िता के सहकर्मी टीचर पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है.

लेडी टीचर से छेड़छाड़ पर मचा घमासान सड़कों पर उतरे लोग पुलिस छावनी बना भीम
राजसमंद. राजस्थान में लगातार चल रहे बवाल-दर-बवाल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नया बवाल राजसमंद जिले के भीम इलाके में सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल की लेडी टीचर के साथ उसके साथी टीचर ने छेड़छाड़ कर दी. उसके बाद यह मामला अब तूल पकड़ गया है. घटना के विरोध में आज सर्व समाज के लोग सड़कों पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. उसने पूरे कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया. आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार लेडी टीचर से छेड़छाड़ की यह घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडाकाकर में सामने आई है. वहां पदस्थापित लेडी टीचर ने अपनी सहकर्मी टीचर निसार अहमद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में भीम थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. अपनी रिपोर्ट में पीड़िता टीचर ने बताया कि निसार आए दिन स्कूल परिसर में उसके साथ छेड़छाड़ करता है. शुक्रवार को भी आरोपी ने उसके साथ शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की. आरोपी टीचर पहले भी कई बार बदतमिजी कर चुका है आरोपी टीचर पहले भी कई बार उसके साथ अनुचित हरकत कर चुका है. उसको अपशब्द भी कहे. पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि उसने चेतावनी भी दी थी लेकिन आरोपी टीचर के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. शुक्रवार को उसने स्कूल परिसर में फिर उससे अभद्रता की. शिक्षिका की रिपोर्ट पर भीम पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. केस की जांच एएसआई विजय सिंह कर रहे हैं. आरोपी की पत्नी ने थाने में मचाया हंगामा उसके बाद पीड़िता जब टीचर के खिलाफ भीम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की गई थी तब आरोपी शिक्षक की पत्नी भी वहां पहुंच गई. उसने थाना परिसर में आकर हंगामा कर दिया. उसने महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की. इस पर पुलिस ने उसे भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार गग्गड़ ने आरोपी शिक्षक निसार मोहम्मद को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है. एपीओ के दौरान उसे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंभलगढ़ में उपस्थिति देने के आदेश दिये गए हैं. Tags: Big news, Rajasthan news, Woman molestationFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed