दो गैंग के निशाने पर था गैंगस्टर संदीप विश्नोई आखिर क्या थी दुश्मनी पढ़ें इनसाइड स्टोरी
दो गैंग के निशाने पर था गैंगस्टर संदीप विश्नोई आखिर क्या थी दुश्मनी पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Nagaur News: नागौर में पेशी पर कोर्ट पहुंचे गैंगस्टर संदीप विश्नोई की हत्या (Gangster Sandeep Bishnoi Murder Case) को लेकर राजस्थान पुलिस की जांच जारी है. संदीप खुद हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था. वह सेठी गिरोह से जुड़ा था. बंबिहा गैंग (Bambiha Gang) ने संदीप की हत्या की जिम्मेदारी ली लेकिन पुलिस के जांच के दायरे में दीप्ति गैंग (Deepti Gang) भी है. सवाल है कि क्या दोनों गैंग ने मिलकर हत्या की. एक गैंग ने रैकी और एक ने हत्या को अंजाम दिया, इस पर जांच जारी है.
जयपुर. नागौर में पेशी पर कोर्ट पहुंचे गैंगस्टर संदीप विश्नोई को कार में आए शूटर्स ने सोमवार को गोलियों से भून दिया था. शूटर्स काले रंग की एक स्कॉर्पियों में हरियाणा से आए थे. उन्होंने संदीप का पीछा किया और फिर नजदीक से फायर किए. कुल दस राउंड फायर किए. संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके दो साथी गंभीर रुप से घायल हुए जिन्हें जोधपुर रेफर किया. इस हमले में एक वकील भी घायल हुआ. संदीप खुद हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था. तीन साल पहले नागौर में 29 नवंबर 2019 को हुए हत्याकांड में पहली बार संदीप विश्नोई का नाम सामने आया था. पूछताछ में पता चला था कि एक महिला ने पति की हत्या का बदला लेने के लिए मर्डर की साजिश रची थी. हत्या के लिए महिला ने संदीप विश्नोई को 30 लाख की सुपारी दी थी. इसी मामले में गैंगस्टर संदीप नागौर जेल में बंद था. वह सेठी गिरोह से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था. उसने नागौर में भी एक व्यापारी का मर्डर किया था.
बंबिहा गैंग ने संदीप की हत्या की जिम्मेदारी ली लेकिन पुलिस के जांच के दायरे में दीप्ति गैंग भी. सवाल है कि क्या दोनों गैंग ने मिलकर हत्या की. एक गैंग ने रैकी और एक ने हत्या को अंजाम दिया, इस पर जांच जारी है. आखिर कैसे संदीप इतना बड़ा गैंगेगस्टर बना और हरियाणा की दीप्ति गैंग से उसकी क्या दुश्मनी थी. संदीप की सेठी गैंग और हरियाणा के दीप्ति सिंह यादव की दीप्ति गैंग में पुरानी दुश्मनी है. दोनों ही शराब तस्करी के कारोबार से जुड़े थे. शराब कारोबार को लेकर दोनों के बीच वर्चस्व की जंग थी. अवैध धंधों कोम लेकर भी दोनों गैंग में झड़पें हो चुकी हैं.
ये दुश्मनी खूनी गैंगवार में तब बदल गई जब दीप्ति यादव के दोस्त संदीप गोदारा की हत्या 2015 में सेठी गैंग ने की थी. तब से दीप्ति गैंग संदीप विश्नोई की हत्या के फिराक में थी. संदीप औऱ दीप्ति में दुश्मनी की शुरुआत 15 साल पहले कॉलेज में शुरू हुई थी. 2007 में हरियाणा के हिसार में जाट कॉलेज में संदीप विश्नोई और दीप्ति के दोस्त संदीप गोदारा के बीच लड़ाई हुई. यहां से दुश्मनी की शुरुआत हुई थी. 2011 में दीप्ती यादव पर हिसार में जाट कॉलेज के बाहर गोलियां चलीं. गोली चलाने का आरोप संदीप विश्नोई पर लगा. दीप्ति ने तब ही संदीप से बदला लेने की ठान ली.
9 साल पहले 10 अक्टूबर 2013 को को दीप्ति यादव गैंग ने संदीप के खास दोस्त किशोरी मांजू की हत्या हरियाणा के राजगढ़ में की. संदीप ने अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए 2015 में हरियाणा में संदीप गोदारा की हत्या कर दी. संदीप गोदारा दीप्ती का दोस्त था. दीप्ती गैंग ने संदीप गोदारा की हत्या का बदला लेने के लिए 2016 में सेठी गैंग के शूटर संदीप डूडी पर गोलियां चालकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच निकला.
संदीप विश्नोई को ये डर था कि दिप्ती अपने दोस्त संदीप गोदारा की हत्या का बदला लेगा, इसलिए संदीप ने लॉरेंस की मदद ली. ल़ॉरेंस से दोस्ती की. फिर लॉरेंस के जरिये गैंगस्टर राजू फौजी से दोस्ती की. संदीप गोदारा की हत्या के बाद फरारी भी बाड़मेर में राजू फौजी के पास काटी थी.
राजू फौजी और संदीप के बीच थी अच्छी दोस्ती
पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि गैंगस्टर संदीप ने राजू फौजी को रिवॉल्वर, पिस्टल सहित कई हथियार दिए थे. भीलवाड़ा में दो कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाला तस्कर राजू फौजी और गैंगस्टर संदीप विश्नोई खास दोस्त थे. पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए संदीप ने ही राजू फौजी को हथियार दिए थे. संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया था. कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद फौजी उसके पास हरियाणा में रुका था. हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया कि संदीप की हत्या के लिए शूटर्स किसने भेजे थे और क्या ये गैंगवार थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 20:58 IST