प्रेम प्रसंगअपहरणऔर फिर मौत अस्पताल में शव छोड़ भागा प्रेमी
Kota News : कोटा के एमबीएस अस्पताल में हुई 17 की लड़की की मौत ने पुलिस को चक्करघनी कर दिया है. इस लड़की को बीते रविवार रात को एक लड़का अस्पताल लेकर आया था. लेकिन लड़की की मौत होते ही वह गायब हो गया. लड़की के परिजनों ने लड़के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के संग ही घर से भागी थी.