बोलते बहुत थे पर जीत न सकेबिहार की जनता ने बड़बोले नेताओं को दिखा दिया आईना
Bihar Election Result : सालों से बयानबाज़ी, विवादों और आक्रामक तेवरों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक कद का वास्तविक पैमाना बिहार के मतदाताओं ने दिखा दिया है. इन नेताओं की विवादित छवि और मीडिया हेडलाइन्स बनाने वाला अंदाज़ भी मतों में तब्दील नहीं हो सका और मतदाताओं ने कड़े संदेश के साथ चुनाव मैदान से बाहर कर दिया.