अजब राज की गजब बात आरोप पत्र मिलने के महज 17 सैंकेड में सस्पेंड हुआ प्रधान!

Kota News : कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है. गुड्डू का आरोप है कि उन्हें आरोप-पत्र थमाने के महज 17 सैकेंड के बाद ही निलंबित कर दिया गया. आरोपों का जवाब देने का समय भी नहीं दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

अजब राज की गजब बात आरोप पत्र मिलने के महज 17 सैंकेड में सस्पेंड हुआ प्रधान!