गहलोत के बयान पर बोले शेखावत-भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इस बार आरोपों से मुझे बख्श दिया

Jodhpur News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के राजस्थान आने से पहले सीएम गहलोत के पायलट पर अब तक के सबसे बड़े हमले ने कांग्रेस के राजनीतिक प्याले में एक बार फिर तूफान ला दिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी भी मजे ले रही है. वहीं हाईकमान की पायलट को सीएम बनाने की कोशिशों को सीएम के बयान से जोरदार झटका लगा है. सीएम ने कहा कि भाजपा नेताओं के साथ मिलकर सरकार को गिराने की साजिश करने वाले गद्दार पायलट सीएम कैसे स्वीकार कर सकते हैं?

गहलोत के बयान पर बोले शेखावत-भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इस बार आरोपों से मुझे बख्श दिया
हाइलाइट्सशेखावत ने कहा कि उनका हर वक्तव्य राजनीति से प्रेरित, इसमें भी कोई राजनीति ढूंढी होगीशेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार सिटी बस में बैठने जितने विधायक थे, अब फॉर्च्यूनर जितने आएंगे जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हाल ही में सचिन पायलट को गद्दार बताते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश करने का बयान दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) दफ्तर से दस करोड़ रुपए उठाए गए थे और इस साजिश में बीजेपी के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) समेत कई लोग शामिल थे. गहलोत के इस बयान पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Sekhawat) ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि इस बार उन्होंने मुझे बख्श दिया. सीएम गहलोत का यह बयान तब आया है जबकि उनके पाले के तीन बड़े नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई न होने से नाराज होकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जोधपुर में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में जिस तरह का घमासान चल रहा है, वह जगजाहिर है. हालांकि, यह कांग्रेस के अंदरूनी मामले हैं, उनके घर के मैटर्स है. जिनके साथ मुख्यमंत्री हमेशा ही भाजपा और भाजपा नेताओं को जोड़ देते हैं. कल भी उन्होंने दो मंत्रियों का नाम लिया. शुक्र है कि मुख्यमंत्री ने इस बार मेरा नाम नहीं लिया. राजस्थान में डॉक्टर ने दी जान: सुसाइड नोट में लिखा- ‘खत्म हो रहा हूं मैं…अपनी कहानी में’ आपके शहर से (जोधपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Rajasthan Half Yearly Exam 2022: राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से कब तक होंगे एग्जाम शादीशुदा टीचर को हुआ तलाकशुदा युवती से प्यार, मन भरा तो जागी एक और प्रेमिका की चाह, और फिर... Constitution Day पर PM Narendra Modi का संबोधन, देखिए क्या बोल रहे पीएम मोदी | Latest News Jaipur के कारोबारी को Canada से धमकी भरा फोन, 2 करोड़ रुपये की डिमांड | Latest Hindi News राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर तकरार बढ़ी, गुर्जर नेता विजय बैंसला बोले- 'यात्रा' तो रुकेगी Rajasthan Weather | मरुधरा में बढ़ने लगा सर्दी का कहर, ठंड हवाओ का कई जिलों में प्रकोप | Latest News Jalore News | किसानों का धरना और भूख हड़ताल जारी, 6 दिन से कर रहे हैं प्रदर्शन | Latest Hindi News Sawai Madhopur News | गंगापुरसिटी में मानवता हुई शर्मशार, शवों को कचरा गाड़ी में लेके गए |Hindi News 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan करौली के एक ऐसे राजा जो अदृश्य होकर करते हैं अपनी प्रजा की रक्षा, जानें पूरी डिटेल राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर इस सरकार से जनता का भरोसा टूट चुका है शेखावत ने कहा कि हालांकि उनका हर एक वक्तव्य राजनीति से प्रेरित होता है. लिहाजा इसमें भी उन्होंने कोई राजनीति ढूंढी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी जो भारत जोड़ने के लिए निकली है, उसको निश्चित रूप से होगा. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को दीमक लगा है, उससे परेशान और कष्ट में कोई है तो वह राजस्थान की जनता ही है. जिस भरोसे के साथ जनता ने सरकार बनाई थी, उसका भरोसा टूट चुका है. अब जनता एक-एक दिन गिनकर इंतजार कर रही है और कुछ दिनों में काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा. सिटी बस नहीं, इनोवा जितने विधायक आएंगे सरकार रिपीट होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार वापस आएगी या नहीं आएगी, यह तय करना जनता का काम है. हालांकि, 2003 और 2013, दोनों में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे. आप पुराने रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए. दोनों बार वह इसी तरीके के दावे करते थे. पिछली बार एक सिटी बस में बैठने जितने विधायक बचे थे. अबकी बार उन्हीं के मंत्री कह रहे हैं कि एक इनोवा या एक फॉर्च्यूनर में आ जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Government, Gajendra Singh Shekhawat, Home Minister Amit Shah, Jodhpur News, Rajasthan news in hindi, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 12:54 IST