डालमेशियन कुत्ता तो देखा होगा पर क्या कभी देखा है डालमेशियन हिरण वायरल हो रहा विचित्र जीव का वीडियो
ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियोज (amazing animal videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो सफेद रंग के हिरण (black and white deer) का है.
सफेद रंग का हिरण आया नजर
वीडियो में नजर आ रहा हिरण सफेद रंग का है. पर इसे डालमेशियन कहने का कारण ये है कि उसके शरीर पर डालमेशियन कुत्ते की तरह काले धब्बे हैं. जानवर किसी बर्फीले इलाके में मौजूद हैं और उसे देखकर लग रहा है कि ऐसे वातावरण में रहने के कारण ही उसका रंग इस तरह का है. हिरण एक बाड़े में बंद हैं जिससे पता चल रहा है कि या तो ये किसी जू या फिर पार्क का वीडियो है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जानवर एल्बीनो बीमारी से ग्रसित है जिसमें जानवर सफेद हो जाते हैं. एक ने कहा कि उसने कुछ सालों पहले न्यूयॉर्क में दो सफेद हिरण देखे थे. एक ने कहा सफेद और काले कबूतर की फोटो शेयर कर कहा कि ये डालमेशियन कबूतर है. एक ने कहा कि इस हिरण को पायबॉल हिरण कहते हैं. कई लोगों ने इसे बहुत खूबसूरत बताया है. एक ने कहा कि उसे कैलिफोर्निया में ऐसा ही हिरण दिखा था.