भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय के बाद अब पूर्व MP रघुवीर मीणा सड़क पर गिरे हाथ में आया फ्रैक्चर
भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय के बाद अब पूर्व MP रघुवीर मीणा सड़क पर गिरे हाथ में आया फ्रैक्चर
Former MP Raghuveer Meena injured after falling on road: राजस्थान पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पहले दिन ही कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा भीड़ में धक्का लगने से सड़क पर गिर पड़े. इससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया बताया जा रहा है. मीणा को झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.
हाइलाइट्सभारत जोड़ो यात्रा अभी झालावाड़ जिले में हैरघुवीर मीणा कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य भी हैंइससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गिर पड़े थे
झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के राजस्थान पहुंचने के पहले दिन ही एक कांग्रेस नेता के साथ हादसा हो गया. यहां सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य एवं उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा (Udaipur former MP Raghuveer Meena) को राहुल गांधी के साथ चलते हुए अचानक धक्का लगने से वे सड़क पर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से रघुवीर मीणा हाथ में फ्रैक्चर हो गया बताया जा रहा है. बाद में आनन-फानन में मीणा को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां उनका सर्जिकल आईसीयू में उपचार जारी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने रविवार शाम को ही राजस्थान में प्रवेश किया था. उसके बाद सोमवार को सुबह यात्रा के पहले पड़ाव के लिए शुरुआत हुई थी. उसमें कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य एवं उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी शामिल थे. वे राहुल गांधी के साथ चल रहे थे कि अचानक उन्हें धक्का लगने से वे सड़क पर गिर पड़े। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको उठाया और आनन-फानन में एम्बुलेंस से झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचाया.
भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय सिंह गिरे जमीन पर, कांग्रेस ने एमपी की सड़कों को ठहराया जिम्मेदार
मीणा का जूता खुल गया था
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने बताया कि वे काली तलाई से झालावाड़ तक की भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे. इसी दौरान अचानक से उनका जूता खुल गया. इस बीच पीछे से भीड़ का धक्का लगने से वे नीचे गिर गए. उसके बाद उन्हें कुछ घबराहट और बेचैनी महसूस हुई. इस पर उन्हें अस्पताल लाया गया है. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर्स ने तुरंत मीणा को संभाला और उनका उपचार शुरू किया. जांच के बाद उनके हाथ में फैक्चर बताया गया है. कुछ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी उनकी सार संभाल में लगे हुए हैं.
मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह गिरे थे
उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश में थी उस समय वहां पर पूर्व सीएम एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से गिर पड़े थे. दिग्विजय सिंह के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. बाद में इसको लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सड़कों को दोषी ठहराते हुए बीजेपी पर हमला किया था. सिंह के गिरने का यह वीडियो और कांग्रेस का बयान काफी चर्चा में रहा था. भारत जोड़ो यात्रा अपने सफर में पहली बार कांग्रेस शासित राज्य में आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Jhalawar news, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 13:39 IST