कितने सटीक होते हैं Exit Polls UP पंजाब गोवा उत्तराखंड और मणिपुर चुनाव के अनुभव से जानिए

आज शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के साथ कई एजेंसियां गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर अपना एग्जिट पोल्स जारी करेंगी. क्या इन एग्जिट पोल्स या पोल ऑफ पोल्स पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है? ये सर्वेक्षण चुनाव परिणामों का सटीक अंदाजा लगा पाते हैं? आइए देखते हैं इस साल की शुरुआत में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में क्या परिणाम थे और वास्तविक नतीजे क्या आए थे.

कितने सटीक होते हैं Exit Polls UP पंजाब गोवा उत्तराखंड और मणिपुर चुनाव के अनुभव से जानिए
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही? क्या भूपेंद्र पटेल और जयरात ठाकुर की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी होगी? दिल्ली नगर निगम में भाजपा की बादशाहत बरकरार रहेगी या आम आदमी पार्टी उसे सत्ता से बेदखल करने में सफल होगी? गुजरात और हिमाचल में किसी दल को पूर्ण बहुमत मिलेगा या त्रिशंकु विधानसभा रहेगी. नए मुद्दों के साथ पुरानी सरकार वापस आएगी या नए-पुराने मुद्दों के साथ नई सरकार को मिलेगी गद्दी. आज शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के साथ इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए कई एजेंसियां अपना एग्जिट पोल्स जारी करेंगी. इन सभी एग्जिट पोल्स का मिलाजुला नतीजा यानी पोल ऑफ पोल्स (Poll of Polls) आपको आज शाम 5:30 के बाद up24x7news.com इंडिया और Hindi.news18.com पर भी देखने-पढ़ने को मिलेगा. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इन एग्जिट पोल्स या पोल ऑफ पोल्स पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है? ये सर्वेक्षण चुनाव परिणामों का सटीक अंदाजा लगा पाते हैं? तो हम आपको यहां क्लीयर कर दें कि एग्जिट पोल्स किसी चुनाव के सिर्फ संभावित नतीजे दर्शाते हैं. ये गलग भी साबित होते हैं, जैसा की अतीत में भी कई बार हो चुका है. ​भारत में चुनाव कराने और परिणाम घोषित करने का आधिकार सिर्फ निर्वाचन आयोग के पास है और उसी की मान्यता भी होती है. आयोग ने नियम बना रखा है कि किसी भी चुनाव में अंतिम मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल्स प्रसारित किए जा सकते हैं. किसी चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने से लेकर उसकी समाप्ति तक सर्वे के प्रकाशन या प्रसारण पर पूर्ण पाबंदी होती है. इस नियम का ​उल्लंघन करने वाले प्रकाशन या प्रसारणकर्ता पर निर्वाचन आयोग सख्त एक्शन लेता है. जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 ए के तहत वोटिंग के दौरान ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो वोटरों के मनोविज्ञान पर असर डाले या उनके वोट देने के फैसले को प्रभावित करे. वोटिंग खत्म होने के डेढ़ घंटे तक एग्जिट पोल्स का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. एग्जिट पोल्स मतदान करके पोलिंग बूथ के बाहर आए लोगों से बातचीत या उनके रुझानों पर आधारित होते हैं. एजेंसियां मतदाताओं की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर अनुमान लगाती हैं कि नतीजों का झुकाव किस ओर है. हालांकि, इस बात की गुंजाइश भी ज्यादा होती है कि सर्वे एजेंसी ने जिन वोटरों से बातचीत की उनका सैंपल साइज बहुत छोटा हो, वे सभी एक ही राजनीतिक दल के समर्थक हों या जानबूझकर सवालों का मनगढ़ंत जवाब दे रहे हों. इसीलिए एग्जिट पोल्स के आंकड़े पूर्ण रूप से विश्वसनीय नहीं माने जाते. आइए देखते हैं इस साल की शुरुआत में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में क्या परिणाम थे और वास्तविक नतीजे क्या आए थे. यूपी चुनाव 2022 के एक्जिट पोल ईटीजी रिसर्च: भाजपा+ 230-245, सपा+ 150-165, कांग्रेस 2-6, बसपा 5-10 इंडिया न्यूज: भाजपा+ 222-260, सपा+ 135-165, कांग्रेस 1-3, बसपा 4-9 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: भाजपा+ 288-326, सपा+ 71-101, कांग्रेस 1-3, बसपा 1-9 न्यूज 24-टुडेज चाणक्या: भाजपा+ 294 (+-19), सपा+ 105 (+-19), कांग्रेस 1 (+-1), बसपा 2 (+-2) न्यू एक्स-पोलस्ट्रैट: भाजपा+ 211-225, सपा+ 146-160, कांग्रेस 4-6, बसपा 14-24 टाइम्स नाउ-वीटो: भाजपा+ 225, सपा+ 151, कांग्रेस 9, बसपा 14 जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड: भाजपा+ 223-248, सपा+ 138-157, कांग्रेस 4-9, बसपा 5-11 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के वास्तविक नतीजे कुल सीटें 403: भाजपा+ 273, सपा+ 125, कांग्रेस 1, बसपा 1, अन्य 2 पंजाब चुनाव 2022 के एक्जिट पोल एबीपी न्यूज-सी वोटर: भाजपा+ 7-13, कांग्रेस 22-28, आम आदमी पार्टी 51-61, अकाली+ 20-26 ईटीजी रिसर्च: भाजपा+ 3-7, कांग्रेस 27-33, आम आदमी पार्टी 70-75, अकाली+ 7-13 इंडिया न्यूज: भाजपा+ 6-8, कांग्रेस 23-26, आम आदमी पार्टी 39-43, अकाली+ 22-25 इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च: भाजपा+ 2-6, कांग्रेस 49-59, आम आदमी पार्टी 27-37, अकाली+ 20-30 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: भाजपा+ 1-4, कांग्रेस 19-31, आम आदमी पार्टी 76-90, अकाली+ 7-11 न्यूज 24-टुडेज चाणक्या: भाजपा+ 1 (+-1), कांग्रेस 10 (+-7), आम आदमी पार्टी 100 (+-11), अकाली+ 6 (+-5) न्यू एक्स-पोलस्ट्रैट: भाजपा+ 1-6, कांग्रेस 24-29, आम आदमी पार्टी 56-61, अकाली+ 22-26 टाइम्स नाउ-वीटो: भाजपा+ 5, कांग्रेस 22, आम आदमी पार्टी 70, अकाली+ 19 जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड: भाजपा+ 3-7, कांग्रेस 26-33, आम आदमी पार्टी 52-61, अकाली+ 24-32 पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के वास्तविक नतीजे कुल सीटें 117: आम आदमी पार्टी 92, कांग्रेस 18, अकाली+ 4, बीजेपी 2, अन्य 1 उत्तराखंड चुनाव 2022 के एक्जिट पोल एबीपी न्यूज-सी वोटर: भाजपा 26-32, कांग्रेस 32-38, आम आदमी पार्टी 0-2, अन्य 3-7 ईटीजी रिसर्च: भाजपा 37-40, कांग्रेस 29-32, आम आदमी पार्टी 0-1, अन्य 0-2 इंडिया न्यूज: भाजपा 32-41, कांग्रेस 27-35, आम आदमी पार्टी 0-1, अन्य 0-4 इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च: भाजपा 25-29, कांग्रेस 37-41, आम आदमी पार्टी 0, अन्य 2-6 इंडिया टीवी-सीएनएक्स: भाजपा 35-43, कांग्रेस 24-32, आम आदमी पार्टी 0, अन्य 2-4 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: भाजपा 36-46, कांग्रेस 20-30, आम आदमी पार्टी 0, अन्य 4-9 न्यूज 24-टुडेज चाणक्या: भाजपा 43 (+-7), कांग्रेस 24 (+-7), आम आदमी पार्टी 0, अन्य 3 (+-3) न्यू एक्स-पोलस्ट्रैट: भाजपा 31-33, कांग्रेस 33-35, आम आदमी पार्टी 0-3, अन्य 0-2 टाइम्स नाउ-वीटो: भाजपा 37, कांग्रेस 31, आम आदमी पार्टी 1, अन्य 1 जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड: भाजपा 26-30, कांग्रेस 35-40, आम आदमी पार्टी 0, अन्य 3-6 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के वास्तविक नतीजे कुल सीटें 70: भाजपा 47, कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 0, बसपा 2 मणिपुर चुनाव 2022 के एक्जिट पोल एबीपी माझा-सी वोटर: भाजपा 23-27, कांग्रेस+ 12-16, अन्य 15-27 इंडिया न्यूज: भाजपा 23-28, कांग्रेस+ 10-14, अन्य 19-26 इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च: भाजपा 26-31, कांग्रेस+ 12-17, अन्य 11-22 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: भाजपा 33-43, कांग्रेस+ 4-8, अन्य 10-23 जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड: भाजपा 32-38, कांग्रेस+ 12-17, अन्य 7-14 मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के वास्तविक नतीजे कुल सीटें 60: भाजपा 32, कांग्रेस 5, जदयू 6, एनपीपी 7, एनपीएफ 5, अन्य 5 गोवा चुनाव 2022 के एक्जिट पोल एबीपी माझा-सी वोटर: भाजपा 13-17, कांग्रेस+ 12-16, टीएमसी+ 4-9, अन्य 1-7 ईटीजी रिसर्च: भाजपा 17-20, कांग्रेस+ 15-17, टीएमसी+ 3-4, अन्य 2-4 इंडिया न्यूज: भाजपा 13-19, कांग्रेस+ 14-19, टीएमसी+ 3-5, अन्य 2-5 इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च: भाजपा 10-14, कांग्रेस+ 20-25, टीएमसी+ 3-5, अन्य 1-4 इंडिया टीवी-सीएनएक्स: भाजपा 16-22, कांग्रेस+ 11-17, टीएमसी+ 1-2, अन्य 4-7 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: भाजपा 14-18, कांग्रेस+ 15-20, टीएमसी+ 2-5, अन्य 0-4 न्यू एक्स-पोलस्ट्रैट: भाजपा 17-19, कांग्रेस+ 11-13, टीएमसी+ 0, अन्य 3-11 टाइम्स नाउ-वीटो: भाजपा 14, कांग्रेस+ 16, टीएमसी+ 0, अन्य 10 जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड: भाजपा 13-18, कांग्रेस+ 14-19, टीएमसी+ 2-5, अन्य 2-6 गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के वास्तविक नतीजे कुल सीटें 40: भाजपा 20, कांग्रेस 11, आम आदमी पार्टी 2, अन्य 7 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Exit Poll 2022, Gujarat Assembly Election, Himachal Pradesh Assembly Election 2022FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 13:37 IST