जैसलमेर:अधिकारियों को स्कूल के हालात के बारे में सब पता था ग्रामीण उखड़े

Jaisalmer School Case Update: झालवाड़ के बाद जैसलमेर के पूनमनगर गांव के सरकारी स्कूल में हुए हादसे में एक छात्र की मौत हो जाने के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं. पूनमनगर जैसलमेर के बीजेपी विधायक छोटू सिंह भाटी का पैतृक गांव है. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक के गांव के यह हाल है तो दूसरों के हालात के अंदाजा लगाया जा सकता है.

जैसलमेर:अधिकारियों को स्कूल के हालात के बारे में सब पता था ग्रामीण उखड़े