राजस्थान में आज से बदलेगी मौसम की फिजां कई जगह बारिश के आसार जानें क्या है IMD का पूर्वानुमान

Weather to be change in Rajasthan from today: राजस्थान में आज से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज और कल राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इनमें जयपुर, बीकानेर और अजमेर संंभाग शामिल हैं. पढ़ें राजस्थान के मौसम का ताजा हाल.

राजस्थान में आज से बदलेगी मौसम की फिजां कई जगह बारिश के आसार जानें क्या है IMD का पूर्वानुमान
हाइलाइट्सराजस्थान में आज और कल बारिश के आसारजयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में हो सकती है बारिशबारिश से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं जयपुर. राजस्थान में आज से मौसम (Weather) की फिजां बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार जताए हैं. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश (Light rain) हो सकती है. 10 नवंबर से प्रदेश में पारे में गिरावट का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार से मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो चुका है. इसके प्रभाव से आज राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे. आज और कल कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 9 नवंबर को केवल गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि शेष सभी भागों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. बारिश के बाद पारे में गिरावट आएगी. 10 नवंबर से पारे में होगी गिरावट मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर से राजस्थान में ठंडक का अहसास बढ़ने की संभावना है. 10 नवंबर से प्रदेश में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं. फिलहाल अधिकांश हिस्सों में रात का पारा 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. अभी हालांकि सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है लेकिन रात के समय पंखे की भी जरुरत महसूस नहीं हो रही है. मौसम के बदलाव के कारण अस्पतालों में सर्दी जुखाम के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. कई जगह कोहरे की शुरुआत हो चुकी है मौसम के बदलाव के इस दौर में कई जगह कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. शेखावाटी के सीकर जिले में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया. इससे वहां तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जयपुर संभाग के इस इलाके में अगले दो दिन के दौरान बारिश हो सकती है. बारिश से सर्दी बढ़ने की संभावना है. इससे पहले जयपुर संभाग के ही करौली जिले में हाल ही में कोहरा देखने को मिला था. उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून राजस्थान पर जोरदार तरीके से मेहरबान रहा है. राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: IMD forecast, Jaipur news, Rajasthan news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 08:53 IST