केमिकल वेपन से अटैक की थी साजिश जानें कैसे काम करता है रिसिन

ISIS Terrorist Ricin Attack: देश में आतंकवादी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है. गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन संदिग्‍ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसी की टीम का दावा है कि ये आतंकी रिसिन नामक केमिकल से अटैक करने की साजिश रच रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया.

केमिकल वेपन से अटैक की थी साजिश जानें कैसे काम करता है रिसिन