SIR की वजह से बंगाल में और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी BLO की मौत ने पकड़ा तूल

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दबाव से बीएलओ रिंकू तरफदार और शांति मुनि एक्का की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया है. सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए बीएलओ की मौत पर चिंता जाहिर की है. दावा है कि नादिया जिले की बूथ-लेवल ऑफिसर (बीएलओ) रिंकू तरफदार ने कथित तौर पर राज्य में एसआईआर से जुड़े काम के दबाव के कारण आत्महत्या की.

SIR की वजह से बंगाल में और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी BLO की मौत ने पकड़ा तूल