काम की खबर: अब RTO ऑफिस में नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेंगे ये फायदे
काम की खबर: अब RTO ऑफिस में नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेंगे ये फायदे
सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से वाहनों के पंजीकरण, टैक्स जमा करना, सेल-परचेज, चालान निस्तारण आदि के लिए अलग-अलग काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. एक ही काउंटर पर ये सारे काम हो जाएंगे.
हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लोगों को अब आरटीओ दफ्तर (RTO Dehradun) में इधर-उधर भागदौड़ करने से राहत मिलेगी. जल्द ही आरटीओ ऑफिस में कई काउंटर के बदले एक ही विंडो पर कई सारे कार्य किए जाएंगे. इसे सिंगल विंडो सिस्टम का नाम दिया गया है.
सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से वाहनों के पंजीकरण, टैक्स जमा करना, सेल-परचेज, चालान निस्तारण आदि के लिए अलग-अलग काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. एक ही काउंटर पर ये सारे काम हो जाएंगे. आरटीओ दफ्तर में अपने निजी काम से आए पन्ना सिंह का कहना है कि उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उनके पैर में चोट लगी है, जिसके चलते उनके पैर में दर्द हो रहा है और आरटीओ दफ्तर में उन्हें अपने काम के लिए एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटकना पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर एक ही काउंटर पर यह काम हो जाता, तो उन्हें भटकना न पड़ता. आरटीओ में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से काफी राहत मिलेगी. लोगों को फिर इधर-उधर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.
देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई ने जानकारी दी कि आम जनता को सहूलियत देने के लिए जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया जाएगा और एक ही काउंटर पर वाहनों से जुड़े सारे काम होंगे. ऑफिस में भीड़ न हो, इसके लिए एक विंडो पर दो कर्मचारी काम करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 16:31 IST