राजस्थान में शुरू हुई खुदाई 2 लाख साल पुराना रहस्य आया सामने
राजस्थान में शुरू हुई खुदाई 2 लाख साल पुराना रहस्य आया सामने
Human History: राजस्थान के जंगलों में चट्टानों पर रहस्यमयी चिह्न मिलने के बाद खुदाई का काम शुरू किया गया था. एक्सपर्ट की टीम को वहां से चौंकाने वाली चीजें मिली हैं.
जयपुर/नई दिल्ली. भारत विविधताओं के साथ ही विचित्र और अजब-गजब चीजों से भी भरापुरा देश है. ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राजस्थान में एक बार फिर से मानव इतिहास से जुड़े बड़े रहस्य को सुलझाने वाले साक्ष्य मिलने का दावा किया गया है. घने जंगल में खुदाई के दौरान ऐसी-ऐसी चीजें मिली हैं, जिनके तार 200000 साल पुरानी मानव सभ्यता से जुड़ने की बात कही जा रही है. घने जंगलों में चट्टान पर विचित्र निशानी मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और खुदाई शुरू कर दी थी. इसके बाद वहां हजारों साल पुरानी चीजों का निकलना शुरू हो गया है. खुदाई का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, मानव इतिहास की परतें उसी तरह खुलती गईं. यहां मिली चीजों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को सौंप दी गई है, ताकि इसपर आगे और रिसर्च किया जा सके.
Tags: National News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 21:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed