राजस्थान में गर्मी से मचा हाहाकार आसमान से बरस रही आग तप रही सड़कें

Heat wave in Rajasthan: राजस्थान में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया है. आसमान से बरस रही आग और तपती सड़कों के बीच चलना दूभर हो गया है. प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है.

राजस्थान में गर्मी से मचा हाहाकार आसमान से बरस रही आग तप रही सड़कें
जयपुर. राजस्थान में दिन प्रतिदिन गर्मी का जोर बढ़ता जा रहा है. सूरज के रौद्र रूप के कारण तापमापी पारा 47 डिग्री के पार जा रहा है. इसको देखते हुए सूबे की भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बिजली-पानी और स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी तरह से गड़बड़ाए नहीं इसलिए इन महकमों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को जिला स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिये गए हैं ताकि बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की शिकायतों का तुंरत समाधान किया जा सके. राजस्थान में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेज धूप और गर्मी के चलते कहीं पानी की किल्लत हो रही है तो कहीं विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है. वहीं अस्पतालों में भी हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने के कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं. पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं बेकाबू हो उससे पहले भी भजनलाल सरकार ने ऐहतियात वाले कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सीएम भजनलाल ने शर्मा बोले- आमजन का ख्याल रखा जाए भीषण गर्मी के चलते उर्जा विभाग ने अपने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और इंजीनियरों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. अजमेर, जोधपुर और जयपुर डिस्कॉम में तत्काल प्रभाव से इन आदेशों को लागू कर दिया गया है. आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पानी, बिजली और चिकित्सा विभागों के मंत्रियों, अधिकारियों और जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक सेवाओं को लेकर आमजन का ख्याल रखा जाए. इसके लिए जो भी उचित कदम हों वो उठाए जाएं. अस्पतालों में पलंग सुरक्षित रखने के निर्देश प्रदेश में प्रंचड गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर जारी कर सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. सभी अस्पतालों में लू और तापघात से पीड़ित मरीजों के लिए पलंग आरक्षित रखने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, उपकरण और आईस पैक्स-आईस क्यूब की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं मनरेगा स्थलों पर भी मेडिकल किट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. (इनपुट- सौरभ गृहस्थी एवं रोशन शर्मा) Tags: Heat Wave, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed