पहले 10 घंटे का डिले फिर धड़ाधड़ कैंसिल होती गईं इंडिगो की फ्लाइट मचा कोहराम
Indigo Flight Cancellation: बुधवार का दिन इंडिगो के पैसेंजर्स के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट डिले होना शुरू हुई. फिर कैंसिलेशन का दौर शुरू हुआ. इंडिगो के ऑपरेशन में किस वजह से बाधा आ रही है, इसके कारणों ना ही साफ हो सके हैं और ना ही एयरलाइंस ने इस बाबत कोई एडवाइजरी जारी की है.