RJS 2021 Result: राजस्थान की बेटियों की ऊंची उड़ान 120 पदों में से 71 पर जमाया कब्जा
RJS 2021 Result: राजस्थान की बेटियों की ऊंची उड़ान 120 पदों में से 71 पर जमाया कब्जा
RJS 2021 Exam Result: राजस्थान की बेटियों (Daughters) ने एक बार फिर से करियर की ऊंची उड़ान भरकर यह बता दिया कि वे अब कमजोर नहीं बल्कि सशक्त हैं. राजस्थान सिविल जज कैडर-2021 भर्ती परीक्षा (Rajasthan Civil Judge Cadre-2021 Recruitment Exam ) के परिणाम में कुल पदों में से आधे से भी ज्यादा पदों पर कब्जा जमाकर बेटियों ने सशक्तता का परिचय दिया है. आरजेएस के 120 पदों के लिये आयोजित हुई इस परीक्षा में 71 पर बेटियों ने कब्जा जमाया है. टॉपर भी चूरू की अंजलि जानू रही हैं. पढ़ें बेटियों की सफलता की कहानी.
जयपुर. राजस्थान सिविल जज कैडर-2021 भर्ती परीक्षा के परिणाम (RJS 2021 Exam Result) में बेटियों ने अपना परचम लहराकर यह साफ कर दिया कि जिस बेटी को प्रदेश में असुरक्षित बताया जा रहा है वे ही बेटियां (Daughters) दुष्कर्मियों को सलाखों के पीछे भेजने का माद्दा भी रखती हैं. आरजेएस परीक्षा-2021 के मंगलवार को जारी हुये परिणाम में 120 पदों में से 71 पर बेटियों ने कब्जा जमाया है. इस परीक्षा में टॉप भी चूरू जिले के बीदासर कस्बे की सामान्य परिवार से आने वाली बेटी अंजली जानू ने किया है. परीक्षा के टॉप 10 में भी 8 पदों पर भी बेटियों ने ही कब्जा जमाया है.
सिविल जज कैडर-2021 में टॉप करने वाली अंजलि जानू का कहना है सफलता के लिए फोकस और कंसिस्टेंसी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप रोज 12 से 14 घंटे पढ़ें. लेकिन जितना भी पढ़े फोकस होकर पढ़ें और कंसिस्टेंसी के साथ पढ़े. इसके साथ ही उनका यह भी मानना है कि पढ़ाई के साथ-साथ आपकी जो भी हॉबी हो उसे भी जरूर समय दें. यह आपको तनाव से दूर रखता है.
पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हॉबी को भी समय दें
अंजलि जानू ने बताया कि उनकी हॉबी सोशल इश्यूज से जुड़ी किताबें पढ़ना है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अपनी हॉबी को भी समय दिया. वहीं उनका मानना है कि आज भी लड़कियां पीरियड्स पर खुलकर बात नहीं करती है. वह इसे खुद डील करती रहती हैं. ऐसे में कई बार उनकी प्रिपरेशन पर भी इफेक्ट पड़ता है. वहीं कई बार एग्जाम भी इफेक्ट हो जाता हैं. ऐसे में इस इश्यु पर खुलकर बात होनी चाहिए. अंजलि के पिता सुरेश कुमार जानू सेकंड ग्रेड लाइब्रेरियन हैं. वहीं उनकी मां थर्ड ग्रेड टीचर हैं. अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया है. अंजलि जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं.
जयपुर की आयुषी गोयल ने पाई 11वीं रैंक
सिविल जज कैडर-2021 के परिणाम में जयपुर की आयुषी गोयल ने 11वां स्थान प्राप्त किया है. आयुषी के पिता सुनील कुमार गोयल भी न्यायिक सेवा में हैं. वे अभी अलवर में एडीजी के पद पर कार्यरत हैं. आयुषी ने अपनी प्रेरणा अपने पिता और अपने दादा को बताया है. उनका मानना है कि लोगों को न्यायपालिका में पूरा भरोसा है. ऐसे में वह हमेशा अपने काम से इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. परीक्षा में भरतपुर की ऋचा अग्रवाल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. उनके पिता अनिल अग्रवाल मंडी में आढ़ती का काम करते हैं. ऋचा ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और दादा को दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jaipur news, Job and career, Rajasthan news, Success StoryFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 07:14 IST