Jobs: वॉट्सऐप पर मिली नौकरी! युवक को आ गया 250 करोड़ का बिल

Fake Jobs: अगर आप सोशल मीडिया या वॉट्सऐप के जरिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक के साथ जो हुआ, वह चौकाने वाला है. वॉट्सऐप पर नौकरी का ऑफर पाकर उसने अपने दस्तावेज भेजे, और इसके बाद उसके नाम पर 250 करोड़ रुपये का जीएसटी बिल आ गया, जिससे उसके होश उड़ गए.

Jobs: वॉट्सऐप पर मिली नौकरी! युवक को आ गया 250 करोड़ का बिल
Fake Jobs, Jobs on WhatsApp: उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अश्वनी कुमार को वॉट्सऐप पर नौकरी का ऑफर मिला. नौकरी के लिए उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे गए, साथ ही 1750 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई. अश्वनी ने खुशी-खुशी सभी दस्तावेज और फीस जमा कर दी, लेकिन कुछ दिन बाद उनके नाम पर 250 करोड़ रुपये का जीएसटी बिल आ गया. जांच करने पर पता चला कि उनके नाम पर एक फर्जी कंपनी खोली गई है, जिसके लिए एक बैंक अकाउंट भी खुलवाया गया और वही कंपनी जीएसटी के तहत 250 करोड़ की देनदार निकली. दिए गए दस्तावेजों से कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? अश्वनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने नौकरी के नाम पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली बिल जैसे दस्तावेज दिए थे. इसके अलावा, उन्होंने 1750 रुपये भी पेटीएम के माध्यम से भेजे थे, लेकिन उन्हें नौकरी के बजाय जीएसटी विभाग की ओर से नोटिस मिला कि उनके नाम पर 250 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया है. उन्‍होंने इस मामले की पुलिस में तहरीर दी है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, और जीएसटी विभाग से भी बातचीत की जा रही है. क्या सीख सकते हैं इस मामले से? अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो किसी भी अनजान कंपनी को बिना जांच-पड़ताल के अपने दस्तावेज न भेजें. हमेशा यह सुनिश्चित करें कि जिस कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल रहा है, वह विश्वसनीय हो. आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल लोन, क्रेडिट कार्ड या अन्य फर्जी कार्यों के लिए हो सकता है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां लोगों के दस्तावेजों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया है. कैसे करें पहचान अनजान स्रोतों से आई नौकरी के ऑफर को बिना जांचे न मानें. दस्तावेजों को केवल विश्वसनीय और सत्यापित कंपनियों को ही भेजें. पैसे मांगने वाली किसी भी नौकरी की पेशकश से सावधान रहें. इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें. Tags: Bank scam, Big crime, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed