शख्स ने लगाया था राजा सिंह के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ का नारा अब पुलिस ने लिया हिरासत में
शख्स ने लगाया था राजा सिंह के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ का नारा अब पुलिस ने लिया हिरासत में
Hyderabad: तेलंगाना पुलिस ने निलंबित भाजपा सांसद राजा सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का एक वीडियो सामने आने के बाद सैयद अब्दाहू कादरी उर्फ कशफ को हिरासत में लिया है. हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को कशफ को प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) एक्ट के तहत कथित तौर पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में हिरासत में लिया है.
हाइलाइट्ससैयद अब्दाहू कादरी उर्फ कशफ ने निलंबित भाजपा सांसद राजा सिंह के खिलाफ लगाया था नारा. कशफ को प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) एक्ट के तहत लिया गया हिरासत में. 'सर तन से जुदा’ के नारे का वीडियो हुआ था वायरल.
हैदराबाद. तेलंगाना पुलिस ने निलंबित भाजपा सांसद राजा सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का एक वीडियो सामने आने के बाद सैयद अब्दाहू कादरी उर्फ कशफ को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित विधायक राजा सिंह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाने वाली भीड़ की अगुवाई कर रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
मालूम हो कि हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को कशफ को प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) एक्ट के तहत कथित तौर पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में हिरासत में लिया है. हैदराबाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर, 27 वर्षीय कशफ को हिरासत में लिया गया और सेंट्रल जेल चंचलगुडा भेज दिया गया. PD ACT INVOKED AGAINST SYED ABDAHU QUADRI @ KASHAF, S/O SYED AIJAZ AHMED @ SYED AIJAZ QUADRI
Syed Abdahu Quadri s/o Syed Aijaz Ahmed who has been creating hatred between Muslim & Hindu has been detained under Act No.1 of 1986 on 30.8.2022 i.e. P.D Act as per orders @CPHydCity
— Hyderabad City Police (@hydcitypolice) August 30, 2022
राजा सिंह द्वारा आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के विरोध में, 22 और 23 अगस्त की रात को, कशफ ने कई समर्थकों के साथ बशीरबाग में हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने धरना दिया था. मालूम हो कि शहर भर से मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवक पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर उतरे और धरने में शामिल हुए थे. कशफ को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. हालांकि उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
कशफ के खिलाफ कार्रवाई पुलिस द्वारा पीडी एक्ट के तहत राजा सिंह को हिरासत में लेने और उन्हें उसी आरोप में जेल भेजने के चार दिन बाद हुई. पुलिस के अनुसार, कशफ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता रहा है.
गौरतलब है कि राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ 22-23 अगस्त की रात को कादरी समेत कई लोगों ने पुलिस आयुक्त के दफ्तर के सामने धरना दिया था और वहां कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके कृत्यों ने शहर में लोक व्यवस्था को बनाए रखने पर प्रतिकूल प्रभाव डाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Hyderabad, TelanganaFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 06:57 IST