सरकार और आंदोलनकारियों में खिंची तलवारें रेजिडेंट डॉक्टर्स ने लिया ये फैसला
सरकार और आंदोलनकारियों में खिंची तलवारें रेजिडेंट डॉक्टर्स ने लिया ये फैसला
Jaipur News : जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में चल रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल दो दिन के लिए स्थगित जरुर हो गई है लेकिन अभी तक गतिरोध पूरी तरह से टूटा नहीं है. जानें क्या चल रहा है.
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चल रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर आंदोलनकारियों और राज्य सरकार में ठन गई है. हड़ताल को लेकर सरकार और आंदोलनरत रेजिडेंट डॉक्टर्स में हुई वार्ता में अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. सरकार की सख्ती और वार्ता के बाद भले ही रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार का फैसला दो दिन के लिए टाल दिया है. लेकिन अभी तक हड़ताल तोड़ी नहीं है.
रेजिडेंट डॉक्टर्स स्ट्राइक को लंबी खिंचता देखकर सरकार ने गुरुवार आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया था. आंदोलनकारियों की चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के साथ बैठक हुई. बैठक में जायज मांगों पर चर्चा हुई. इससे गतिरोध टूटा आंशिक रूप से टूटा लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ. वार्ता के बाद आंदोलनकारी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने शुक्रवार से प्रस्तावित संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का अपना फैसला दो दिन 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया.
जनरल बॉडी मीटिंग में लिया फैसला
यह फैसला गुरुवार देर रात को रेजिडेंट डॉक्टर की संस्था की जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया. लेकिन हड़ताल तोड़ेगे या नहीं इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. अगर सहमति नहीं बनी तो मामला फिर से तूल पकड़ सकता है. बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव समेत अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में रेजिडेंट्स की मांगों पर बिन्दूवार चर्चा हुई.
मंत्री बोले- सुरक्षा को लेकर पहले से ही कदम उठा लिए गए हैं
बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि रेजिडेंट्स की मांगों पर सुनवाई की है. पूर्व में किए गए समझौतो पर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि रेजिडेंट्स की मांगें कोई बड़ी नहीं है. सुरक्षा को लेकर पहले से ही कदम उठा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कल हमारी टीम बैठकर और इनकी मांगों पर चर्चा करेगी. उल्लेखनीय है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर बीते करीब 10 दिन से हड़ताल पर है.
Tags: Doctors strike, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed