Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 9 महीने पहले रची थी पूरी साजिश यूं दिया अंजाम

Raju Thehat murder conspiracy exposed: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या आनन-फानन में हुई गैंगवार का परिणाम नहीं थी बल्कि यह एक पूरी सुनियोजित साजिश थी. राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी पटकथा 9 महीने पहले बीकानेर में लिखी थी.

Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 9 महीने पहले रची थी पूरी साजिश यूं दिया अंजाम
हाइलाइट्सराजू ठेहट हत्याकांड की साजिश का खुलासागैंगस्टर रोहित गोदारा ने शूटर्स को भेजा था सीकरहत्याकांड से पहले शूटर्स को दी गई थी हथियार चलाने की पूरी ट्रेनिंग जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की साजिश लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 9 महीने पहले अप्रैल में बीकानेर के लूणकरणसर में रची थी. इसके लिए रोहित ने शूटर्स को 10 अप्रैल को लूणकरणसर बुलाया था. फिर शूटर्स को सीकर जाने के लिए कहा था. उसने शूटर्स को कहा था एक बड़े अपराधी को मारने का टारगेट है. इन शूटर्स में हरियाणा के सतीश मेघवाल और जतिन कुम्हार समेत एक नाबालिग को शामिल था. रोहित ने उनको सीकर में अपने गुर्गे मनीष जाट के पास भेजा था. राजू ठेहट हत्याकांड की चल रही जांच पड़ताल के दौरान इस साजिश की परतें खुली हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनीष ने ही तीनों शूटर्स को सीकर के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला दिलवाया था. फिर एक पीजी हॉस्टल में रखा और रुपये दिए. हत्या से पहले रोहित ने योजनाबद्ध तरीके से मनीष तक हथियार पहुंचाये. उसने राजू ठेहट को शूटआउट करने की पूरी जिम्मेदारी मनीष जाट को ही सौंपी थी. राजू ठेहट की हत्या से 5 दिन पहले शूटर विक्रम ने तीन शूटर्स को सीकर के बामरड़ा में फार्म हाउस में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी. मनीष ने शूटर्स को दी थी हथियार चलाने की पूरी ट्रेनिंग इसके लिए राजू ठेहठ का नकली टारगेट बनाकर 5-5 राउंड फायर करवाए थे. शूटर्स को मैगजीन लोड करना, ब्रस्ट फायर करने और सेफ्टी बटन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई. ये तीनों शूटर्स सोशल मीडिया के जरिये रोहित के संपर्क में आये थे. उसके बाद मनीष जाट ने शूटर्स के साथ मिलकर पूरे योजनाबद्ध तरीके से राजू ठेहट को उसके घर में गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए. लेकिन उनको गैंगवार की इस वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोच लिया था. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Sukhjinder Singh Randhawa बने Rajasthan Congress के नए प्रभारी, देखिए News 18 से Exclusive बातचीत Annadata | मिर्च के पौधे में लग जाती है बीमारियां, जानिए कैसे करें पौधों का संरक्षण | Agriculture Afternoon Headline | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 6 December 2022 Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 6 December 2022 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Rajendra Rathore Exclusive | नेता प्रतिपक्ष की याचिका पर HC ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब | Latest News Udaipur News | शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने लगाया स्कूल गेट पर ताला, देखिए खबर | Latest News Raju Theth Murder | श्रीडूंगरगढ़ से 2 युवकों को दबोचा, दोनों के हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका Congress विधायकों के सामूहिक इस्तीफे को लेकर High Court में सुनवाई, कोर्ट ने 3 हफ्ते में मांगा जवाब Congress विधायकों के इस्तीफे पर सियासत, HC में याचिका पर सुनवाई, स्पीकर से 3 हफ्ते में मांगा जवाब राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर पिछले सप्ताह हुई थी राजू ठेहट की हत्या उल्लेखनीय है कि राजू ठेहट की पिछले सप्ताह सीकर में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर की गई थी. इस दौरान शूटर्स ने करीब 52 राउंड फायर किए थे. राजू ठेहट बीते करीब दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. वह अपना पूरा गैंग चलाता था. राजू ठेहट की राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल से दुश्मनी थी. आनंदपाल को वर्ष 2017 में पुलिस ने चूरू जिले के मालासर गांव में एनकाउंटर में मार गिराया था. उसके बाद राजू ठेहट यहां अपराध की दुनिया में एकछत्र राज करने लग गया था. लेकिन अंतत: राजू ठेहट खुद भी अपने ही घर में गैंगवार का शिकार हो गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bikaner news, Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Sikar newsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 08:53 IST