Congress: अजय माकन की नाराजगी पर बोले PCC चीफ गोविंद डोटासरा कहा- रूठे ही नहीं तो मनाएं कैसे

Rajasthan Congress infighting: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) की नाराजगी और उनके पद छोड़ने की पेशकश की चर्चाओं के बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने एक नया दावा किया है. उन्होंने अजय माकन को लेकर कहा कि जो रूठे ही नहीं हैं तो उन्हें मनाएं कैसे. डोटासरा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है जो यात्रा को रोक सके.

Congress: अजय माकन की नाराजगी पर बोले PCC चीफ गोविंद डोटासरा कहा- रूठे ही नहीं तो मनाएं कैसे
हाइलाइट्सराजस्थान कांग्रेस में घमासानगोविंद सिंह डोटासरा ने किया नया दावापीसीसी चीफ बोले राजस्थान कांग्रेस में सब एकजुट हैं जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के पद छोड़ने की पेशकश की चर्चाओं के बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने नया दावा किया है. डोटासरा ने कहा कि जो रूठे ही नहीं है तो उन्हें मनाए कैसे? डोटासरा ने कहा कि माकन राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं. इसीलिए सरदारशहर उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम है. इसके साथ ही डोटासरा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विरोध की चर्चाओं को लेकर भी कहा कि कि किसी की हिम्मत नहीं जो यात्रा को रोक सके. राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को मिले पार्टी के नोटिस पर अब तक कोई निर्णय नहीं होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि न तो मैं नोटिस देने वाला हूं और न ही निर्णय करने वाला. इसलिए मैं इस पर क्या कहूं. उन्होंने कहा कि मुझ पर आलाकमान का आशीर्वाद है और सबका समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि यहां सत्ता और संगठन में पूरा समन्वय है. राहुल गांधी की यात्रा का बेसब्री से इंतजार है गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े गुर्जर नेता विजय बैंसला की ओर से राहुल गांधी की राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने की चेतावनी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का बेसब्री से इंतजार है. लोगों में उत्साह भी है. उन्होंने कहा जो वर्ग या व्यक्ति अपनी बात कहना चाह रहा है तो उसे सुनने के लिए सरकार और संगठन तैयार है. लेकिन किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं कि राहुल गांधी की यात्रा रोक सके. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Kota के Nanta Mahal School में घुसे पैंथर का रेस्क्यू जारी, रातभर लोगों ने की पहरेदारी | Hindi News Latest News | देखिए रात की बड़ी खबरें | Top Night Headlines of Rajasthan | up24x7news.com Rajasthan Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 19 November 2022 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Dausa News | तीन वाहनों में जोरदार टक्कर, हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल | Latest Hindi News 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News चाचा बना हैवान: गर्भवती पत्नी पीहर गई तो 17 साल की भतीजी पर डाली बुरी नजर, बार-बार किया रेप 5 Minute 33 District | 5 मिनट 33 जिले | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर धमकियों से डराकर नफरत का माहौल बनाना चाहते हैं गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसी धमकी वो लोग देते हैं जिन्हें संविधान पर विश्वास नहीं है और जिन्हें इस देश से प्यार नहीं है. उन्होंने कहा यह लोग धमकियों से डराकर नफरत का माहौल बनाना चाहते हैं. लेकिन राहुल गांधी डर और भय के माहौल को खत्म करने के लिए ही यात्रा निकाल रहे हैं. इसलिए डरने की जरूरत ही नहीं है. पीसीसी चीफ का दावा राजस्थान में सब एकजुट हैं वहीं कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और खिलाड़ीलाल बैरवा के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने से पहले प्रदेश के लंबित विषयों पर निर्णय किए जाने की मांग से जुड़े सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान में सब एकजुट हैं. राजस्थान में राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. उल्लेखनीय है माकन ने पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी. उसके बाद राजस्थान कांग्रेस की सियासत गरमाई हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ajay maken, Govind Dotasara, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 09:37 IST