राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: जानें कौनसी सीटों के लिए मचा है ज्यादा घमासान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: जानें कौनसी सीटों के लिए मचा है ज्यादा घमासान
Rajasthan Assembly by-election News: राजस्थान में जल्द ही सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की बिसात बिछने वाली है. इन सात सीटों में से महज एक बीजेपी के पास थी. लेकिन उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस, आरएलपी और बाप पार्टी वाली सीटों को हथियाने के लिए खास रणनीति बनाने में जुटी है.
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव भजनलाल सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की 5 विधानसभा सीटें खाली हो गई थी. उसके बाद पिछले दिनों सलूंबर के बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा और कांग्रेस के रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन से वो दो सीटों भी खाली हो गईं. लिहाजा राजस्थान में अब कुल सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सात सीटों से चार कांग्रेस के पास थी. एक आरएलपी, एक बीजेपी और एक भारतीय आदिवासी पार्टी के पास थी.
हालांकि अभी तक इन सात सीटों के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही कमर कस ली है. राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर विधानसभा की सीटों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव के चलते पहले 5 सीट खाली थी, लेकिन सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा के निधन से इनकी संख्या छह हो गई. बाद में रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के इंतकाल से इनकी संख्या अब 7 हो गई है. खान के निधन के बाद प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 66 रह गई है.
राजस्थान में सात सीटों पर होंगे उपचुनाव
इन 7 सात सीटों में संलूबर और रामगढ़ के अलावा डूंगरपुर की चौरासी, टोंक की देवली-उनियारा, नागौर जिले की खींवसर और दौसा तथा झुंझुनूं सीट शामिल है. इनमें तीन विधानसभा सीटें देवली-उनियारा, दौसा और झुंझुनूं सीट कांग्रेस के पास थी. जबकि खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और चौरासी विधानसभा सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में थी. इसके अलावा सलूंबर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक अमृत लाल मीणा और रामगढ़ विधानसभा सीटों से कांग्रेस जुबेर खान जीते थे.
बीजेपी कांग्रेस की सीटों में सेंध लगाने में जुटी हुई है
भारतीय जनता पार्टी उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की सीटों में सेंध लगाने में जुटी हुई है. बीजेपी उपचुनावों को लेकर संगठन स्तर पर जोरशोर से तैयारियां कर रही है. इसके लिए इस बार खास रणनीति तैयार की जा रही है. हाल ही में राजस्थान बीजेपी की कमान संभालने वाले मदन राठौड़ के लिए ये उपचुनाव पहली अग्निपरीक्षा है. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए दावा कि इस बार कांग्रेस को उपचुनावों में अपनी 4 सीटों को बचाने में जोर आएगा. भारतीय जनता पार्टी सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस के खाते वाली सभी सीटें उसकी परंपरागत सीटें हैं
बीजेपी के लिए कांग्रेस के खाते वाली सभी सीटें टफ हैं. क्योंकि वे कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं. इसी तरह से खींवसर लंबे समय से आरएलपी के कब्जे में है. वहीं आदिवासी इलाके की चौरासी सीट आदिवासी समाज की उभरती हुई नई पार्टी भारतीय आदिवासी के प्रभाव में है. लिहाजा बीजेपी को सभी सीटों पर जबर्दस्त मेहनत करनी होगी. बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए इन सीटों पर उलटफेर करना खासा मशक्कत भरा है.
बीजेपी ने तैयार की ग्राउंड रिपोर्ट
उपचुनावों को लेकर भाजपा ने सभी सातों सीटों पर फोकस तेज कर दिया है. पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर ने दौरा कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर ली है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यक्रम नियमित चलते रहते हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने वहां पर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में जिस तरह से पिछले 9 महीने में भजनलाल सरकार ने काम किया है उसके बाद आम जनता में बीजेपी के पक्ष में माहौल है.
बीजेपी लंबे समय से उपचुनावों में खराब परफॉर्मेंस जूझ रही है
बगड़ी ने कहा कि जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने वहां पर भले ही 6 सीटों पर अन्य पार्टियों का कब्जा रहा हो लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा. उपचुनाव के लिहाज से पिछले कई उपचुनावों में खराब परफॉर्मेंस जूझ रही बीजेपी की कोशिश होगी कि इस बार वह अधिक से अधिक सीटें जीत कर विधानसभा में सदस्यों की संख्या 114 से और अधिक बढ़ाए.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed