अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के तहसील अतरौली क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है. इस दौरान नौ ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. 11 सितंबर को दादों के भवानीपुर में जंगली जानवर ने एक बकरी को शिकार बनाया था. वन विभाग का मानना है कि यह जानवर सियार हो सकता है, लेकिन ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
तीन दिन पहले नहल गांव के हरीओम चौधरी, बासदेव और भोला गौतम पर इस जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इन लोगों के पैर और हाथ पर काटने के निशान हैं. ये लोग उस समय खेत से घर लौट रहे थे. 11 सितंबर को असरफाबाद गांव में रिंकू शर्मा और रिंकू दिवाकर पर भी इसी जानवर ने हमला किया. बिजौली ब्लॉक के दताचोली बुजुर्ग गांव में सरला, खुर्दिया गांव में सावित्री, धुर्रा टोडरपुर में राधेश्याम और मांड़पुर गांव में संजय पर भी हमले की घटनाएं सामने आई हैं. इन सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया है.
भेड़िये का आतंक?
प्रदेश में भेड़ियों के हमले की घटनाओं के बाद से लोग दहशत में हैं. उन्हें आशंका है कि यह जानवर भी भेड़िया हो सकता है. हालांकि वन विभाग ने बताया कि इस क्षेत्र में भेड़िये और लकड़बग्घे नहीं पाए जाते, लेकिन जंगली जानवर कहीं से भी आ सकते हैं.
वन विभाग की सलाह
वन रेंजर अतरौली, महफूज अली ने बताया कि यह जानवर सियार हो सकता है. गांवों से इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं, और जहां भी यह शिकार करता है, वहां दोबारा लौटता है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और यदि यह जानवर नजर आए, तो उसकी तस्वीर खींचने को कहा गया है ताकि पहचान की जा सके.
Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed