Railway आपको ट्रेन में उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना सीजनल और रीजनल के साथ बेबी फूड भी मिलेगा
Railway आपको ट्रेन में उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना सीजनल और रीजनल के साथ बेबी फूड भी मिलेगा
IRCTC to be now provide favorite food to passengers in trains: रेलवे ने यात्रियों की खाने की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे अब अपने यात्रियों को उनका मनपसंद खाना परोसेगा. इसमें सीजनल, रीजनल और बेबी फूड (Seasonal, Regional and Baby Food) के साथ शुगर फ्री चीजें भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सरेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए उठाया बड़ा कदमबजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैरेलवे ने अपने मैन्यू में खाने के लिए विकल्पों में किया इजाफा
जयपुर. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों की आमतौर पर शिकायत रहती है कि ट्रेन में खाना (Food in train) अच्छा नहीं मिलता है. खाना चुनने के विकल्प भी बहुत ज्यादा नहीं है. लिहाजा ज्यादातर लोग घर का बना खाना ले जाते हैं. बचे हुए लोग ट्रेन में उपलब्ध करवाए जाने वाले खाने से ही काम चलाते हैं. लेकिन रेलवे (Railway) ने इस दिशा में अब बड़ा कदम उठाया है. रेलवे अब यात्रियों को उनका मनपंसद खाना खिलाएगा. रेलवे अब यात्रियों को सीजनल के साथ रीजनल और बेबी फूड भी उपलब्ध कराएगा.
अगर आप ट्रेन से जयपुर से हैदराबाद की यात्रा कर रहे हैं तो आपको दो दिनों तक गाड़ी में बना खाना ही इस्तेमाल करना होगा. ज्यादातर यात्रियों की ट्रेन के खाने को लेकर अक्सर शिकायत रहती है. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने IRCTC को मैन्यू में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक का विशेष ख्याल रखा गया है. इसके साथ ही साथ त्यौहार से जुड़े खाने और क्षेत्रीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे.
बजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
SriGanganagar: बॉर्डर पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, BSF जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोलियां
Dholpur News: शौच के लिए गई नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी को पकड़कर ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
Congress MLA Divya Maderna से खास बातचीत, बोली- "Rajasthan में यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी"
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 27 November 2022
CM के बयानों पर मंत्री Murari Lal Meena ने किया पलटवार,कहा-CM के पास सबूत हैं तो गिरफ्तार कर ले हमें
तांत्रिक ने विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर पति को कुंड में धक्का देकर रास्ते से हटाया
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan
Bundi News | नवजात को झाड़ियों में फेंकने का मामला, बच्ची की हालत नाजुक | Latest Hindi News
Income Tax Raids: आयकर विभाग के छापे के दौरान एक्मे ग्रुप के मालिक पंकज जैन अस्पताल में भर्ती
Rajasthan में फिर हंगामा, Sachin Pilot पर CM Ashok Gehlot का गद्दार वाला प्रहार| Politics | Congress
Bharatpur News | फायरिंग में 3 भाइयों की हत्या, 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर | Latest Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन मनपसंद खाना खाने के लिए मैन्यू में तय रेट के हिसाब से पैसा चुकाना होगा. अगर कोई यात्री शुगर या दूसरे रोग से ग्रसित है तो उसके लिए हल्के और सुपाच्य खाने का इंतजाम होगा. छोटे बच्चों की पंसद को भी मैन्यू में शामिल किया गया है.
यात्रियों को मनपसंद खाने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे
इस बदलाव में सीजनल यानि मौसम के मुताबिक मिलने वाली सब्जियां और रीजनल यानि क्षेत्रीय खाने को तरजीह दी जा रही है. यात्री को पेंट्री कार के कर्मचारी को सूचित करना होगा और पहले से ही ऑर्डर करना होगा. उसके बाद दोपहर और रात में आपको वहीं खाना परोसा जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो ट्रेन के मैन्यू में कुछ रेसिपी में इजाफा किया गया है ताकि यात्रियों को मनपसंद खाने के ज्यादा विकल्प मिल सकें.
रेलवे अपने सभी बदलाव यात्रियों को ध्यान में रखकर कर रहा है
बहरहाल रेलवे इन दिनों बड़े बदलावों से गुजर रहा है. रेलवे अपने सभी बदलाव यात्रियों को ध्यान में रखकर कर रहा है. इस बदले हुए मैन्यू में साधारण थाली की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई लेकिन दूसरा ऑप्शन चुनने पर ज्यादा कीमत चुकानी होगा. कीमत भले ही ज्यादा चुकानी पड़े लेकिन आप खाने से बोर नहीं होंगे और आपको आपका मनपसंद खाना ट्रेन में मिल जाएगा. इसे रेलवे का यात्रियों की सुविधाओं के लिए बढ़ाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Healthy Foods, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 12:45 IST