राजस्थान से अब गुजरात जाना हुआ आसान रेलवे चलाएगा ये नई सुपरफास्ट ट्रेन
राजस्थान से अब गुजरात जाना हुआ आसान रेलवे चलाएगा ये नई सुपरफास्ट ट्रेन
Jaipur News : उत्तर पश्चिमी रेलवे राजस्थान, गुजरात और दिल्ली के वाशिंदों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. इसके तहत आगामी 2 अगस्त से भुज-दिल्ली सराय-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रेलवे ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
जयपुर. राजस्थान से गुजरात जाना अब और आसान हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए नई रेल सेवा भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है. इस ट्रेन सर्विस की शुरुआत अगले महीने 2 अगस्त हो होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से राजस्थान के कई शहरों के यात्रियों को राहत मिलेगी. इस सुपरफास्ट ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. रेलवे ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 20983 भुज-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 2 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी. यह ट्रेन भुज से शाम को पांच बजे रवाना होकर बुधवार और शनिवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 6.50 बजे पहुंचेगी. जयपुर में 10 मिनट का ठहराव कर 7.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. उसके बाद यह दोपहर 12.20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.
दिल्ली सराय-भुज बुधवार और शनिवार को चलेगी
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20984 दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा प्रत्येक बुधवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी. यह दिल्ली सराय से दोपहर में 3 बजे रवाना होकर शाम को 7.20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट का ठहराव कर 7.30 बजे भुज के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सुबह 11.30 बजे भुज पहुंचेगी.
सुपरफास्ट यह ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
भुज-दिल्ली सराय-भुज मार्ग पर यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाउ, भाभर, भीलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुरुग्राम और दिल्ली कैट स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में 1 फर्स्ट एसी, 2 सैकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 सैकेंड क्लास शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पेट्रीकार, 1 गार्ड और 1 पावरकार सहित कुल 22 कोच शामिल होंगे.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed