AC का खरीदा टिकट ट्रेन में जैसे ही B2 कोच में घुसे यात्री उल्टे पांव भागे

Jaipur Latest News : जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला सामने आया. बाड़मेर से चलकर जब शालीमार एक्सप्रेस जयपुर पहुंची तो थर्ड एसी का टिकट खरीदे कुछ यात्रियों को पहले तो अपना कोच ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जैसे ही बी-2 एसी कोच में यात्री पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर हिल गए और उल्टे पांव वहां से भागे. आइये जानते हैं पूरा मामला...

AC का खरीदा टिकट ट्रेन में जैसे ही B2 कोच में घुसे यात्री उल्टे पांव भागे
जयपुर. जयपुर पहुंची शालीमार एक्सप्रेस में एक अजीब मामला सामने आया. बाड़मेर से चलकर जब यह ट्रेन जयपुर पहुंची तो कुछ यात्रियों को उनका एसी कोच मिला ही नहीं. एसी कोच की जगह लगे स्लीपर कोच को देखकर यात्री भड़क गए. हालांकि कोच के बाहर बी-2 एसी कोच लिखा हुआ था. कोच बी-1 और बी-3 के बीच लगा हुआ था लेकिन जब यात्री उसके अंदर पहुंचे तो होश उड़ गए. यात्रियों के हंगामे को देखकर रेलवे अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव, आईपीएफ प्रमोद यादव, सीटीआई (जयपुर जंक्शन) समीर शर्मा, हेड टीसी शक्ति शर्मा मौके पर पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया. स्टेशन डायरेक्टर के निर्देश पर स्लीपर कोच की जगह फर्स्ट-कम थर्ड एसी कोच लगाया गया लेकिन यात्रियों की समस्या का समाधान फिर भी नहीं हुआ. कारण यह था कि जो एसी कोच लगवाया गया उसमें 40 पैसेंजर के ही बैठने की क्षमता थी. ऐसे में 20 यात्रियों को बैठने को जगह नहीं मिली. 20 यात्रियों को कोच में एडजस्ट करने और दिल्ली रेलवे डिवीजन को एक अन्य कोच की व्यवस्था करने के लिए कहा गया. दरअसल, बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच शालीमार मालनी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14661) चलती है. यह गाड़ी जोधपुर, जयपुर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, मेरठ सिटी, सहारनपुर होते हुए अंबाला कैंट के रास्ते जम्मू तवी तक जाती है. ट्रेन में हर सीजन में बड़ी तादाद में यात्री वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. बीते दिनों सोमवार को जब ट्रेन बाड़मेर से चलकर जयपुर पहुंची तो यात्रियों को बी-2 कोच की जगह स्लीपर कोच मिला. यात्रियों ने स्टेशन पर करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया. रेलवे स्टेशन में लिफ्ट के पास खड़ा था युवक, कंधे पर लटकाए था बैग, GRP ने पकड़ा, तलाशी लेते ही फटी रह गईं आंखें इसलिए हुई एसी कोच की दिक्कत रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, शालीमार एक्सप्रेस के तीन रैक संचालित होते हैं. तीन में दो रैक के थर्ड एसी कोच बी-2/3 में करीब 7 दिन पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. मैकेनेकिल विभाग ने ट्रैफिक विभाग को इसकी जानकारी दी थी. तभी से ट्रैफिक विभाग ने थर्ड एसी का स्पेयर कोच उपलब्ध नहीं होने से स्लीपर कोच लगा दिया. इसी बीच, किसान आंदोलन के चलते यह ट्रेन दिल्ली से ही शॉर्ट टर्मिनेट हो रही थी. इस वजह से स्लीपर कोच की ओर ध्यान किसी का नहीं गया. जब सोमवार को यात्रियों को थर्ड एसी कोच नहीं मिला तो सबका ध्यान इस ओर गया. Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news, Shocking newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed