राजस्थान में फिर बने बारिश के आसार 12 और 13 सितंबर को बरस सकते हैं बादल पढ़ें ताजा पूर्वानुमान

Rajasthan weather alert: राजस्थान में एक फिर से बारिश (Rain) के आसार बनने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक सिस्टम के सक्रिय होने से आगामी 12 और 13 सितंबर को राजस्थान के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पढ़ें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

राजस्थान में फिर बने बारिश के आसार 12 और 13 सितंबर को बरस सकते हैं बादल पढ़ें ताजा पूर्वानुमान
जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे तापमापी पारे के बाद अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव (Change in weather) आने के आसार  हैं. मौसम विभाग ने एक सिस्टम के सक्रिय होने के चलते अगले दो तीन दिनों में बारिश (Rain) के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. फिलहाल राजस्थान में मानसून के कमजोर पड़ने के कारण ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से अगले दो-तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी दो-तीन दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने से केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. जबकि ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है. कई बड़े बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. बारिश के कारण प्रदेश बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध और जबर्दस्त पानी आया है. कई बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए. वहीं चंबल नदी भी करीब छह दशक का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इस बार चंबल नदी में दशकों को बाद पानी उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा हो गया था. जोधपुर और कोटा में हो गये थे बाढ़ के हालात वहीं राजस्थान के जोधपुर, कोटा और हनुमानगढ़ में एक बार बाढ़ के हालात हो चुके हैं. इन जिलों में हुई भारी बारिश से स्कूलों में अवकाश तक घोषित करने पड़े थे. बारिशजनित हादसों के कारण कई लोग अकाल मौत के मुंह में समा गये थे. वहीं कई जगह जर्जर हो चुके मकान भी धराशाही हो गये थे. भारी बारिश के कारण फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा था. कई इलाकों में पैदा हुये बाढ़ के हालात के कारण लोगों को बेजा आर्थिक नुकसान पहुंचा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rain alert, Rajasthan news, Weather updatesFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 14:39 IST