पीयूष गोयल ने मुख्‍यमंत्री KCR पर बोला हमला कहा- दूसरे निजाम जैसा व्‍यवहार कर रहे सीएम

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि तेलंगाना (Telangana) के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao, (KCR)) दूसरे निजाम की व्‍यवहार कर रहे हैं.

पीयूष गोयल ने मुख्‍यमंत्री KCR पर बोला हमला कहा- दूसरे निजाम जैसा व्‍यवहार कर रहे सीएम
हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना के सीएम पर कसा तंजगोयल ने कहा- दूसरे निजाम जैसा व्‍यवहार कर रहे केसीआर गोयल का आरोप- तेलंगाना के विकास में सीएम की रुचि नहीं हैदराबाद. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि तेलंगाना (Telangana) के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao, (KCR)) दूसरे निजाम की व्‍यवहार कर रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि के चंद्रशेखर राव खुद को बहुत बड़ा समझने लगे हैं और वे यह भूल रहे हैं कि देश की प्रगति के लिए हर राज्‍य को विकसित करने की जरूरत है. केसीआर ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया था और योजना निकाय को ट्रूथलेस और अप्रभावी करार दिया था. केसीआर ने पीएम मोदी को पत्र भेज कर कहा था कि राज्‍यों के प्रति केंद्र की नीतियां भेदभावपूर्ण हैं. उन्‍होंने कहा था कि केंद्र समान भागीदार के रूप में व्‍यवहार नहीं कर रहा है. इसके विरोध में वे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके बाद पीयूष गोयल ने केसीआर पर कटाक्ष किया है. गोयल ने कहा है कि केसीआर को तेलंगाना के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, और यह राज्य सरकार के विकास से स्पष्ट है. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आवंटित धन को लेकर भी तेलंगाना ने अपनी असमर्थता जताई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: K Chandrashekhar Rao, Piyush goyal, TelanganaFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 17:14 IST