राजस्थान के नए जिलों पर मचा गदर समीक्षा की बात पर भड़की कांग्रेस

Jaipur News: राजस्थान में गहलोत राज में बने नए जिलों और संभागों पर राजनीति फिर से गरमाने लगी है. भजनलाल सरकार की ओर से इनकी समीक्षा के कराए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस भड़क उठी है. उसने इसके औचित्य पर सवालिया निशान लगाए हैं.

राजस्थान के नए जिलों पर मचा गदर समीक्षा की बात पर भड़की कांग्रेस
जयपुर. राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिले और तीन संभागों पर सूबे की राजनीति में गदर मचा हुआ है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ओर से इन नए जिलों और तीन संभागों की प्रशासनिक, वित्तीय और भौगोलिक स्थिति के पुर्नरावालोकन के लिए बनाई गई मंत्रीमंडलीय समिति पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने इस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कहा है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा सिर्फ राजस्थान के विकास कार्यों पर ब्रेक लगाने और जनहित की योजनाओं को बंद करने का कार्य कर रही है. नए जिलों के गठन के लिए बनाई गई मंत्रीमंडलीय उप समिति के निर्णय पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य में नई सरकार की ओर से कोई नई योजना जन कल्याण के लिए नहीं लाई गई है. बल्कि आम आदमी को राहत देने के लिए बनाई गई योजनाओं को बंद करने का कार्य किया जा रहा है. नए जिलों और संभागों के गठन की समीक्षा पर कांग्रेस ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार किसी भी नए जिले और संभाग की समीक्षा कर उसे बंद नहीं कर सकती. खाचरियावास ने लगाया ये बड़ा आरोप खाचरियवास ने कहा कि राज्य सरकार का ये निर्णय संबंधित जिले की आबादी के साथ बड़ा कुठाराघात माना जाएगा. विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा ने पिछले सात महीनों में जनहित की अधिकांश योजनाओ को बंद कर दिया है. इसके कारण लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा से मुंह मोड़ लिया है. FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 15:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed