इमरजेंसी में भी बंद नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट ऑपरेशन बैकअप के लिए AOCC तैयार
इमरजेंसी में भी बंद नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट ऑपरेशन बैकअप के लिए AOCC तैयार
इमरजेंसी के दौरान फ्लाइट ऑपरेशन को चालू रखा जा सके, इस उद्देश्य से जयपुर एयरपोर्ट पर नया बैकअप एओसीसी तैयार किया गया है. बैकअप एओसीसी भी प्राइमरी एओसीसी की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
जयपुर एयरपोर्ट: अब जयपुर एयरपोर्ट से आपातकालीन परिस्थितियों में भी फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जा सकेगा. दरअसल, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और फ्लाइट्स के निर्वाध परिचालन के लिए एयरपोर्ट ने बैकअप एयरपोर्ट ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) तैयार किया है. एयरपोर्ट के एयर साइड में तैयार किए गए नए बैक-अप एओसीसी को भी प्राइमरी एओसीसी की तरफ सभी तकनीकी उपकरणों और कार्यक्षमताओं से सुसज्जित किया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए किसी भी प्रमुख एयरपोर्ट पर कम से कम दो ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर होना एक आदर्श स्थिति है. जिससे, यदि इमरजेंसी की स्थिति में जब कभी टर्मिनल खाली करने की जरूरत पड़ जाए, तो उस स्थिति में बैकअप एओसीसी से एयर ऑपरेशन्स को चालू रखा जा सके. इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी बैकअप एओसीसी का इस्तेमाल किया जा सके. यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर घात लगाए बैठी थी BSF, अचानक सीमा पार हुई बड़ी हलचल, तभी… खुली रह गईं सबकी आंखें… इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश इंटरनेशनल बार्डर पर सफल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर सहित 6 करोड का सोना बरामद किया है. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
एयरपोर्ट का ब्रेन माना जाता है एओसीसी
उल्लेखनीय है कि किसी भी एओसीसी को उस एयरपोर्ट का ब्रेन माना जाता है. यात्री विमानों की अवाजाही से लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली तमाम गतिविधियों को एओसीसी के जरिए ही संचालित किया जाता है. एयर ऑपरेशन और मैनेजमेंट में भी एओसीसी की बेहत अहम भूमिका होती है. एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल, बैगेज हैंडलिंग और सिक्योरिटी कैमरों का संचालन भी एओसीसी से ही किया जाता है. यह भी पढ़ें: पैसेंजर को टॉयलेट में ले गया अफसर, और फिर…. राज खुला तो पैरों तले खिसकी जमीन… दोहा से आए इस यात्री से कुछ सवाल पूछने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात कुछ अफसर उसे टॉयलेट की तरफ ले गए. इसके बाद, टॉयलेट से जो खबर आई, वह सभी को चौंकाने के लिए काफी थी. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
19 शहरों से जुड़ा जयपुर एयरपोर्ट
उल्लेखनीय है कि जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने कुल यात्री संख्या और कनेक्टिविटी दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. जयपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 116 से अधिक फ्लाइट मूवमेंट्स हैं. फिलहाल, जयपुर एयरपोर्ट से 19 शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
Tags: Airport Diaries, Jaipur Airport, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed