आपके साथ हुआ बैंकिंग फ्रॉड इस लड़के ने FD से ज्यादा ब्याज से वसूला पैसा
Bank Fraud: एटीएम से पैसे निकालने के दौरान दिल्ली के शख्स के साथ गुवाहाटी में फ्रॉड हुआ था. इसके बावजूद शख्स बार-बार बैंक को संपर्क करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. बाद में सह शख्स कंज्यूमर कोर्ट पहुंचा. अब उसे FD से भी ज्यादा ब्याज दर से साल 2014 से अबतक इंट्रस्ट के साथ पैसा मिलेगा.
