10 सितंबर को घर पहुंच रहा है INS तमाल देश का आखिरी इंपोर्टेड वॉरशिप है

INDIAN NAVY WARSHIP: भारतीय नौसेना के बेड़े में ताकतवर जंगी जहाजों की भरमार है. इसी में एक नया वॉरशिप और जुड़ गया है. रूस के कलिनिनग्राद में INS तमाल पर भारतीय ध्वज लहराया और अब यह घर पहुंच रहा है. INS तमाल विदेश से आने वाला आखिरी वॉरशिप बन गया है. इसके बाद विदेश में बना कोई भी वॉरशिप नौसेना में शामिल नहीं होगा. यानी अब सब कुछ स्वदेशी होगा और आत्मनिर्भर भारत के तहत होगा.

10 सितंबर को घर पहुंच रहा है INS तमाल देश का आखिरी इंपोर्टेड वॉरशिप है