VIDEO: नामीबिया की संसद में मोदी मैजिक! PM को मिला स्टैंडिंग ओवेशन तालियों की गूंज ने बांधा समां
VIDEO: नामीबिया की संसद में मोदी मैजिक! PM को मिला स्टैंडिंग ओवेशन तालियों की गूंज ने बांधा समां
PM Modi Namibia Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा अब अफ्रीकी संसदों में भी साफ नजर आ रहा है. नामीबिया की संसद में उनके संबोधन से पहले ही माहौल बेहद गर्मजोशी भर गया. और जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे पूरी संसद तालियों से गूंज उठी. सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और स्टैंडिंग ओवेशन के साथ भारत के प्रधानमंत्री को सलाम किया. यह दौरा सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गया है, जहां भारत की सॉफ्ट पावर और मोदी की लोकप्रियता ने अफ्रीका में भी खास असर छोड़ा है. बीते एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी किसी विदेशी संसद में बोले हैं.