जब मोर बना अजगर का निवालाआंगन में ‘ग्रैंड एंट्री’से गांववालों की कांपी रूह
डूंगरपुर जिले के हथाई गांव में 12 फीट लंबा अजगर मोर का शिकार कर एक घर के आंगन में पहुंच गया. अजगर के मुंह में मृत मोर देखकर ग्रामीणों ने मिलकर उसका रेस्क्यू किया. मुंह से मोर निकालकर अजगर को बोरे में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
