माधुरी दीक्षित 6 करोड़ रुपये की मैक्लारेन कार लेकर पहुंची डूंगरपुर उमड़ी भीड़
माधुरी दीक्षित 6 करोड़ रुपये की मैक्लारेन कार लेकर पहुंची डूंगरपुर उमड़ी भीड़
Dungarpur News : बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित शनिवार को डूंगरपुर पहुंची. वे यहां मैक्लारेन कार रैली में अपनी 6 करोड़ रुपये की कीमत की कार से आई. माधुरी दीक्षित को देखने के लिए उनके प्रशसंकों भारी भीड़ उमड़ी. माधुरी ने इस दौरान डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार का पैलेस भी देखा.