Dungarpur: स्कूल के स्टोर रूम में चलता है सरकारी कॉलेज क्लास में बैठने के लिए नहीं है कुर्सी

डूंगरपुर जिले के देवलपाल व रामसागड़ा में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी. कॉलेज आयुक्त निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत लंबे इंतजार के बाद आनन-फानन में देवल कॉलेज को सीनियर स्कूल में खोल दिया गया. स्कूल में कक्षा की कमी होने के कारण सिर्फ एक कक्ष कॉलेज के लिए आवंटित किया गया है. इसके कारण कॉलेज के विद्यार्थियों को बैठने, ठहरने, पेयजल और चॉक-डस्टर तक खुद लेकर आना पड़ता है

Dungarpur: स्कूल के स्टोर रूम में चलता है सरकारी कॉलेज क्लास में बैठने के लिए नहीं है कुर्सी
जुगल कलाल डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर का देवल सरकारी कॉलेज मुख्यमंत्री बजट घोषणा के बाद भी सरकारी स्कूल के एक कमरे में चल रहा है. कॉलेज में पढ़ने वाले 127 विद्यार्थियों के बैठने के लिए यहां जरूरी फर्नीचर तक नहीं है. आलम यह है कि छात्र स्कूली बच्चों से कुर्सी से लेकर चॉक तक मांग कर काम चला रहे हैं. मुख्यमंत्री बजट घोषणा में कॉलेज की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन, उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज खोलने के बाद इस कॉलेज को भूल गया है. देवल उच्च माध्यमिक स्कूल के एक कमरे में यह सरकारी कॉलेज संचालित किया जा रहा है. दरअसल, जिले के देवलपाल व रामसागड़ा में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी. कॉलेज आयुक्त निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत लंबे इंतजार के बाद आनन-फानन में देवल कॉलेज को सीनियर स्कूल में खोल दिया गया. स्कूल में कक्षा की कमी होने के कारण सिर्फ एक कक्ष कॉलेज के लिए आवंटित किया गया है. इसके कारण कॉलेज के विद्यार्थियों को बैठने, ठहरने, पेयजल और चॉक-डस्टर तक खुद लेकर आना पड़ता है. इस सरकारी कॉलेज में 127 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. आपके शहर से (डूंगरपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब डूंगरपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Foreign birds in India: विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ केवलादेव नेशनल पार्क, आप भी देखिए Rajasthan News | प्रदेश की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव, आज ही होगी मतगणना | Hindi News 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Evening Headlines | शाम की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 25 November 2022 Ashok Gehlot ने किसके लिए बोला- "आगे बढ़ना है तो अपमान के घूंट पीना सीखो" | Sachin Pilot । Congress Jaipur News | योग गुरु Baba Ramdev पहुंचे जयपुर, ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में लेंगे हिस्सा राजस्थान: प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे लेकर नहीं करवाया निर्माण, 2100 लाभर्थियों पर दर्ज होगा केस Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News सुविधाओं के लिए तरस रहे दौसा के सरकारी स्कूल, पानी व टॉयलेट तक की नहीं व्यवस्था उदयपुर में 2 कारोबारी समूहों पर इनकम टैक्स की रेड, 150 करोड़ की काली कमाई का हुआ खुलासा Jalore News | भूख हड़ताल पर बैठे 2 किसानों की तबीयत बिगड़ी, 5 दिन से कर रहे हैं प्रदर्शन |Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब डूंगरपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर स्कूल के स्टोर रूम खोला कॉलेज प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के दबाव में कॉलेज के लिए सीनियर स्कूल में दो कमरे का आवंटित किए गए थे. स्कूल में पहले से ही कमरों की कमी चल रही थी. ऐसे में स्कूल की ओर से स्टोर रूम का खस्ताहाल एक कमरा कॉलेज के लिए खोल दिया गया है. इस कमरे में कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई थी. कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने घर से झाडू लाकर कमरे की साफ-सफाई की. इसके बाद खुद हैंडपंप से पानी लाकर फर्श को धोया और स्वच्छ बनाया. अब इसी एक कमरे में फिलहाल पूरे कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. कॉलेज के स्टूडेंट सुनील मनात, कैलाश और गीता मनात ने बताया कि कमरे की सफाई के बाद फर्नीचर की जरूरत थी. इसके लिए सीनियर स्कूल के बच्चों से फर्नीचर (मेज-कुर्सियां) रोज मांग कर लाना पड़ता है. रोज स्कूली बच्चों के कक्षा से लोहे की टेबल और स्टूल लेकर आने पड़ते हैं. इसके अलावा, उन्हें चॉक-डस्टर, ग्रीन बोर्ड भी स्कूल से लाना पड़ता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dungarpur news, Government College, Government School, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 18:30 IST