किसान आंदोलनः वॉटर कैनन ब्वॉय को मिली बेल अब SP का दफ्तर नहीं घरेंगे अन्नदाता

Kisan Andolan 2024: नवदीप जलबेड़ा किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे और उन्हें वॉटर कैनन ब्वॉय नाम दिया गया था. बाद में अंबाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवदीप का बेल बांड भरा गया.

किसान आंदोलनः वॉटर कैनन ब्वॉय को मिली बेल अब SP का दफ्तर नहीं घरेंगे अन्नदाता
अंबाला. हरियाणा की अंबाला जेल में बंद किसान आंदोलन के वॉटर कैनन ब्वॉय नवदीप जलबेड़ा को कोर्ट ने जमानत दे दी है. अंबाला कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया और देर रात अंबाला जेल से रिहाई हो गई. देर रात चली कोर्ट कार्रवाई के बाद नवदीप की रिहाई पर किसानों ने खुशी जाहिर की है. वहीं, नवदीप के जेल से बाहर आने के बाद अब किसानों ने एसपी दफ्तर के घेराव को टाल दिया है. बता दें कि अंबाला में प्रदर्शन के चलते पुलिस ने धारा 163 (पहले 144) लगाई थी. लेकिन अब प्रदर्शन नहीं होगा. दरअसल,  नवदीप जलबेड़ा किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे और उन्हें वॉटर कैनन ब्वॉय नाम दिया गया था. बाद में अंबाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवदीप का बेल बांड भरा गया और फिर उन्हें जेल से रिहा करने के आदेश जारी किए. नवदीप के वकील रोहित जैन ने बताया कि नवदीप को दोनों मामलों में जमानत मिल गई है. उनकी बेल बांड स्वीकार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इस दौरान नवदीप के पिता व अन्य किसान नेता भी मौजूद रहे और फैंसले पर खुशी जताते हुए कोर्ट का धन्यवाद किया और किसानों के केस लड़ रहे वकील रोहित जैन का भी किसानों ने धन्यवाद किया. उधर, किसान अब बुधवार को अंबाला अनाज मंडी में जुटेंगे. लेकिन एसपी दफ्तर का घेराव नही करेंगे. उधर, जेल से बाहर आने के बाद नवदीप ने कहा कि यह नस्लों की लड़ाई है और वे लड़ाई जारी रखेंगे. नवदीप के वकील ने कहा कि झूठे मामले दर्ज किए गए थे, यह कोर्ट के आदेशों से साफ हो गया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि नवदीप की रिहाई हो गई है और ऐसे में अब अंबाला में एसपी कार्यालय का घेराव नहीं किया जाएगा. सभी किसानों को अंबाला अनाज मंडी में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है और वहां नवदीप का सम्मान किया जाएगा. फिर वहां से सभी किसान इकट्ठा होकर शंभू बॉर्डर जाएंगे. आगे की क्या प्लानिंग है पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा सरकार को बॉर्डर से बैरिकेड खोलने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अब किसान शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार कर रहे हैं. अहम बात है कि यहां पर किसान बीते 5 माह से डटे हुए हैं. Tags: Farmer Protest, Kisan Andolan, Kisan Delhi MarchFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 07:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed