राजस्थान: दौसा पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का बनाया बड़ा रिकॉर्ड राजसमंद रहा सबसे फिसड्डी

राजस्थान पुलिस का वारंटी धरपकड़ अभियान: राजस्थान की दौसा पुलिस ने फरार वारंटी धरपकड़ अभियान में टॉप स्थान हासिल किया है. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के इस महाभियान में राजसमन्द पुलिस सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. दौसा पुलिस ने इस अभियान में एक माह के दौरान 1061 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान: दौसा पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का बनाया बड़ा रिकॉर्ड राजसमंद रहा सबसे फिसड्डी
दौसा. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से हाल ही में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये विशेष अभियान में दौसा जिले (Dausa) ने बाजी मारी है. दौसा पुलिस ने 1061 वारंटियों को पकड़कर प्रदेशभर में टॉप स्थान हासिल किया है. इस मामले में प्रदेश का राजसमंद जिला सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. रेंज के लिहाजा से इस अभियान में जयपुर रेंज टॉपर रही है. जयपुर रेंज में 3314 वारंटी पकड़े गए हैं. जबकि जयपुर कमिश्नरेट सबसे फिसड्डी रही है. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देश पर बीते 20 मई से 20 जून तक पूरे प्रदेश में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान में राजस्थान पुलिस ने विभिन्न मामलों में कई वर्षों से फरार चल रहे वारंटिओं की धरपकड़ की थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चले इस एक माह के अभियान का रिजल्ट आ चुका है. इसके परिणाम में दौसा जिला टॉपर रहा है. वहीं राजसमंद सबसे फिसड्डी रहा है. राजसमंद में केवल 83 वारंटी ही गिरफ्तार किये जा सके राजस्थान पुलिस के प्रशासनिक कामकाज के दृष्टिकोण से राजस्थान में 41 जिले हैं. इन जिलों में सात रेंज और दो कमिश्नरेट हैं. पिछले दिनों चलाए गए वारंटियों की धरपकड़ के इस महाअभियान के दौरान दौसा जिले में कुल 1061 वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर रेंज का ही अलवर जिला रहा है. वहां 871 वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं. तीसरे स्थान पर भरतपुर जिला रहा है. वहां 821 फरार वारंटियों को गिरफ्त में लिया गया है. सबसे फिसड्डी जिला राजसमंद रहा है. वहां केवल 83 वारंटी गिरफ्तार हुए हैं. जयपुर ईस्ट जिले में भी 103 वारंटी ही गिरफ्तार किये जा सके हैं. जोधपुर कमिश्नरेट में 1355 वारंटी पकड़े गये रेंज के आधार पर बात करें तो इसमें जयपुर रेंज टॉपर रही है. जयपुर रेंज में 3314 वारंटी पकड़े गए हैं. जयपुर कमिश्नरेट सबसे फिसड्डी रही है. यहां केवल 928 वारंटी गिरफ्तार हुए हैं. रेंज के आधार पर धरपकड़ की बात करें तो अजमेर में 1024, जयपुर कमिश्नरेट में 928, जयपुर रेंज में 3314, भरतपुर रेंज में 1501, जोधपुर कमिश्नरेट में 1355, जोधपुर रेंज में 2004, कोटा रेंज 2826 और उदयपुर रेंज में 1173 वारंटी पकड़े गए हैं. दौसा पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने वारंटियों की धरपकड़ में पहले पायदान पर आने के लिये अपनी टीम की हौंसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि दौसा पुलिस हौंसले लबरेज है. दौसा पुलिस इस अभियान में टॉपर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 09:23 IST