राजस्थान: चिकित्सा मंत्री परसादीलाल के पड़ोस में डकैतों ने बोला धावा 3 ग्रामीणों को मारी गोली
राजस्थान: चिकित्सा मंत्री परसादीलाल के पड़ोस में डकैतों ने बोला धावा 3 ग्रामीणों को मारी गोली
Dacoity near house of Medical Minister Parsadilal Meena: राजस्थान के दौसा जिले में मंडावरी (Mandavari) में डकैतों ने शनिवार रात को हमला बोल दिया. मंडावरी राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का पैतृक गांव है. इस गांव में थाना भी है. वारदात की रात को खुद मंत्री भी गांव में अपने घर पर थे. डकैतों ने यहां तीन ग्रामीणों को गोली भी मार दी.
हाइलाइट्समंत्री परसादीलाल के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर डकैतों ने बोला हमलाकरीब एक दर्जन नकाबपोश एवं हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजामग्रामीणों ने जब डकैतों को घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
दौसा. राजस्थान में डकैतों ने प्रदेश की गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा (Medical Minister Parsadilal Meena) के दौसा जिले में स्थित पैतृक गांव मंडावरी (Dacoits attacked in Mandavari) में धावा बोल दिया. करीब एक दर्जन हथियारबंद एवं नकाबपोश डकैतों ने मंत्री के पड़ोसी के घर में जमकर लूटपाट की. उस समय चिकित्सा मंत्री भी गांव में अपने घर पर ही थे. डकैती के दौरान जाग होने पर जब ग्रामीणों ने डकैतों को घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में तीन ग्रामीणों के गोलियां लगी हैं. वारदात के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पुलिस-प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक डकैत वहां से फरार हो गए. मंडावरी गांव में ही थाना भी है.
जानकारी के अनुसार वारदात शनिवार रात को हुई. डकैतों ने मंत्री परसादीलाल मीणा के मकान से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित धर्मेंद्र शर्मा के मकान को अपना निशाना बनाया. वहां उन्होंने बंदूक और पिस्टल की नोक पर धर्मेन्द्र शर्मा और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. उसके बाद लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली. सभी डकैतों के पास हथियार थे. उनमें से अधिकतर के पास देसी कट्टे थे. कुछ डकैतों के पास चाकू और डंडे भी थे.
डकैतों की ताबड़तोड़ फायरिंग से खौफ में आए ग्रामीण
इस वारदात के बाद बदमाश आसपास के अन्य मकानों में पहुंचे. लेकिन जाग हो जाने के कारण चारों तरफ ग्रामीण एकत्रित हो गए. वे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगे. लेकिन उसके बावजूद डकैत पूरी तरह से बेखौफ नजर आए. डकैतों ने खुद का घिरा हुआ देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में 3 ग्रामीणों को गोली लग गई. इससे ग्रामीण भयभीत हो गए और वे पीछे हट गए. मौका देखकर डकैत वहां से फरार हो गए.
दो घायलों को मंडावरी से जयपुर रेफर किया
घटना के बाद फायरिंग में घायल हुए तीनों ग्रामीणों को मंडावरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से रामकेश मीणा और महिलाल मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. इस वारदात में एक गोली एक अन्य ग्रामीण के बगल से होकर निकल गई जिससे वह बाल-बाल बच गया. वारदात के समय चिकित्सा मंत्री भी मंडावरी स्थित अपने घर पर ही थे. मंडावरी में डकैती की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस के अलावा आसपास के थानाधिकारी, सीओ लालसोट अरविंद गोयल और दौसा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल मौके पर पहुंचे.
डकैतों ने काट दिए थे सीसीटीवी कैमरों के तार
उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मंत्री परसादीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे. डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल. लेकिन बाद में पता चला कि डकैतों ने उन कैमरों के तार पहले ही काट दिए थे. इसके कारण अधिकतर सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के काई फुटेज कैद नहीं हो पाए. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम के साथ ही साइबर सेल को भी मौके पर बुलाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. डकैतों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Dacoit, Dausa news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 10:12 IST