जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लंबी कतार
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लंबी कतार
Jammu Kashmir Chunav LIVE: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार दिख रही है. 6 जिलों के 26 विधानसभा सीट पर 239 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा. मतदान को देखते हुए, 6 जिलों, जिसमें तीन जिला घाटी के तो तीन जिला जम्मू के, में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. मंडी की सिटी चौकी के प्रभारी के बाद अब एक अन्य थाने की पुलिस पर सवाल उठे हैं.मारपीट की घटना में घायल युवक जब गागल पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाने की गुहार लगाने पहुंचा था तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करना तो दूर सुनना भी वाजिब नहीं समझा था.
पुलिस चौकी की लापरवाही का यह मामला अब एसपी मंडी के पास पहुंच गया है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने एसपी मंडी से मुलाकात भी की है.
सकरोहा निवासी पुरुषोत्तम ने बताया कि बीती 18 सितंबर की रात को इलाके के ही 3 लोगों ने इसके व दो अन्य साथियों बिशन चंद और मुनीश के साथ बेवजह मारपीट की और वह घायल हो गया. मारपीट करने वालों में एक व्यक्ति डीआईजी ऑफिस मंडी में कार्यरत है. घायल अवस्था में यह रात करीब साढे 11 बजे गागल पुलिस चौकी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करना तो दूर इसकी बात भी नहीं सुनी. इसके बाद यह रत्ती पुलिस थाना गया, जहां से मिले आदेशों के बाद गागल पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की.
गुंडातत्वों को संरक्षण मिल रहा-पीड़ित
श्री गुरू रविदास महासभा हिप्र के उपाध्यक्ष तारा चंद भाटिया ने कहा कि गागल में पुलिस चौकी को गुंडातत्वों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से खोला गया है, लेकिन यहां उल्टा गुंडातत्वों को संरक्षण मिल रहा है. इन्होंने एसपी मंडी से पुलिस चौकी के स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मारपीट के मामले में भी त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
क्या कहती हैं एसपी मंडी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी गागल की लापरवाही को लेकर जांच की जाएगी, इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी. उन्होंने आए हुए लोगों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस मामले में संज्ञान लेंगी और कार्रवाई भी अपनी निगरानी में करवाएंगी.
Tags: Himachal Pradesh News Today, Mandi newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed