मंकीपॉक्स: अमेरिका और यूरोप में 95 फीसदी केस WHO ने कहा- बरतें सावधानी
मंकीपॉक्स: अमेरिका और यूरोप में 95 फीसदी केस WHO ने कहा- बरतें सावधानी
Monkeypox: 78 देशों से डब्ल्यूएचओ को 18,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामलों की सूचना मिली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सलाह दी है कि जिन पुरुषों को मंकीपॉक्स का जोखिम है वे फिलहाल यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें.
हाइलाइट्स अब तक 78 देशों से 18,000 से अधिक मंकीपॉक्स के केस टेड्रोस ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि मंकीपॉक्स को लेकर लोगों तक सही जानकारियां पहुंचेटेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए
जेनेवा. पूरी दुनिया इस वक्त मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर अलर्ट पर है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि मंकीपॉक्स से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप और अमेरिका है. दुनिया के 95 फीसदी केस यहां से आए हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने इसको लेकर सावधानी बरतनें की सलाह दी है. बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्लोबल इमरजेंसी का ऐलान किया था.
78 देशों से डब्ल्यूएचओ को 18,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामलों की सूचना मिली है. टेड्रोस ने कहा कि इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक यूरोपीय क्षेत्र से और 25 प्रतिशत अमेरिका से आए हैं. टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत ‘गे’, ‘बाइसेक्शुअल’ और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है.
सही जानकारियां पहुंचाने की अपील
टेड्रोस ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि मंकीपॉक्स को लेकर लोगों तक सही जानकारियां पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमने कोरोना वायरस को लेकर देखा कि लोगों को ऑनलाइन गलत जानकारियां फैलाई गई. ठीक उसी तरह मंकीपॉक्स के साथ भी हो सकता है. इसलिए हम गलत सूचनाओं को रोकने और उनका मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, तकनीकी कंपनियों और समाचार संगठनों को हमारे साथ काम करने के लिए कहते हैं.’
सुरक्षित विकल्प अपनाएं…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं. इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है.’ टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए.
वैक्सीन को मंजूरी
इस बीच, कनाडा, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने मंकीपॉक्स के खिलाफ वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दे दी है. दो अन्य टीकों का भी मूल्यांकन किया जा रहा है. हालांकि, टीकों की प्रभावशीलता और खुराक पर डेटा की कमी के कारण, डब्ल्यूएचओ फिलहाल मंकीपॉक्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण की सलाह नहीं दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Monkeypox, WHOFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 07:44 IST