राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ददरेवा आये उत्तर प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत 8 गंभीर घायल

Horrific road accident in Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर थाना इलाके में मंगलवार देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु यहां ददरेवा में गोगाजी धाम धोक लगाने आये थे.

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ददरेवा आये उत्तर प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत 8 गंभीर घायल
चूरू. राजस्थान में भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार देर रात को चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक जीप पुल से टकरा गई. हादसे में जीप में सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत (Pilgrims killed) हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीयद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार हुये श्रद्धालु सादुलपुर इलाके में स्थित गोगाजी महाराज के प्रसिद्ध धाम ददरेवा आये हुये थे. ये श्रद्धालु मंगलवार देर रात सादुलपुर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एनएच 52 पर तारानगर पुल के पास जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से टकरा गई. हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई. हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु यूपी के हैं हादसे में जीप सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर थानाधिकारी कृष्ण बलोदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों के शवों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाये. हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु यूपी के रहने वाले हैं. पिछले दिनों श्रद्धालुओं के मिनी ट्रक में लग गई थी आग उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गोगाजी के इस धाम में धोक लगाने आये दिल्ली के श्रद्धालुओं से भरे मिनी ट्रक में एक श्रद्धालु के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया था. उसके बाद मिनी ट्रक में आग लग गई थी. आग के कारण तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे. उसके बाद हाल ही में जैसलमेर के प्रसिद्ध रामदेवरा धाम पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को बेकाबू ने ट्रक ने कुचल दिया था. उस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और पांच गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Big accident, Churu news, Rajasthan news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 08:27 IST