चंडीगढ़-मनाली NH पर तबाही का जिम्मेदार कौन NHAI को अब तक 200 करोड़ का नुकसान
मंडी जिले में 2025 के मॉनसून सीजन में भंयकर तबाही हुई है, जिसमें एक हजार घर और दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. चंडीगढ़ कीरतपुर मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड से 200 करोड़ का नुकसान हुआ है.
